Vande Bharat Express शताब्दी से 20 प्रतिशत तक अधिक है वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया

Vande Bharat Express: । भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन के बीच शनिवार से शुरू हुई वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया शताब्दी एक्सप्रेस के मुकाबले 20 प्रतिशत तक अधिक होगा। वंदे भारत एक्सप्रेस में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन के लिए चेयरकार श्रेणी में 1735 रुपये व एक्जीक्यूटिव श्रेणी में 3185 रुपये चुकाने होंगे। जबकि शताब्दी एक्सप्रेस में इसी स्टेशन से नई दिल्ली के बीच चेयरकार श्रेणी का किराया 1545 रुपये व एक्जीक्यूटिव श्रेणी का किराया 2555 रुपये है।

रानी कमलापति स्टेशन से नियमित सेवा तीन अप्रैल से

पश्चिम मध्य रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस की नियमित सेवा तीन अप्रैल से शुरू होगी। जबकि हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से यह ट्रेन रविवार से चलेगी।

वंदे भारत एक्सप्रेस- रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन तक का किराया

कहां से कहा—————-चेयरकार श्रेणी—-एग्जीक्यूटिव चेयरकार श्रेणी

रानी कमलापति से झांसी———905—1685

रानी कमलापति से ग्वालियर——1055—1995

रानी कमलापति से आगरा———1270—2450

रानी कमलापति से हजरत निजामुद्दीन—1735—3185

यह है वंदे भारत एक्सप्रेस की समय सारणी

रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस ( ट्रेन नंबर- 20172) 5.40 बजे रानी कमलापति स्टेशन से चलेगी और दोपहर 1.10 बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। यह ट्रेन सुबह 8.46 बजे वीरांगना लक्ष्मी बाई स्टेशन, सुबह 9.48 बजे ग्वालियर व सुबह 11.23 बजे आगरा कैंट स्टेशन पर ठहराव लेगी।

हजरत निजामुद्दीन से वंदे भारत एक्सप्रेस ( ट्रेन नंबर- 20172) दोपहर 2.40 बजे चलेगी और रात 10.10 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। उक्त ट्रेन शाम 4.20 बजे आगरा कैंट, शाम 5.45 बजे ग्वालियर और शाम 7.03 बजे वीरांगना लक्ष्मी बाई स्टेशन पर ठहराव लेगी।

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)