Ujjain News : उज्जैन । भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरी चिमनगंज थाना पुलिस पर सोमवार को एसपी सचिन शर्मा ने कार्रवाई की। रिश्वतखोरी का मामले सामने आने व एक आरोपित की जलने से मौत के बाद एसपी ने टीआइ जितेंद्र भास्कर को लाइन अटैच कर दिया। इसके साथ चिमनगंज थाने पर लंबित आवेदन और शिकायतों की फाइल भी खुलवाई है। सूत्रों के अनुसार कई और पुलिसकर्मी भी नप सकते हैं।
बता दें कि लोकायुक्त पुलिस ने गुरुवार को 25 हजार रुपये रिश्वत लेने के मामले में चिमनगंज थाने के आरक्षक रवि कुशवाह को गिरफ्तार किया था। हालांकि पुलिस को कुशवाह के पास रिश्वत की राशि नहीं मिली थी।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आसिफ नामक एक व्यक्ति को भी आरोपित बनाया था। पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। शनिवार रात को करीब आसिफ कोयला फाटक के समीप जलता हुआ मिला था।
उसने पुलिसवालों पर जलाने के आरोप लगाए थे। एसपी सचिन शर्मा का कहना है कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में मृतक अकेले ही जाते हुए नजर आ रहा है। हालांकि इसके बाद भी मामले की जांच करवाई जा रही है।
सुपरविजन की कमी के कारण हुई कार्रवाई
एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि थाने में पुलिसकर्मी द्वारा रिश्वत लिए जाने का मामला है। थाना प्रभारी जितेंद्र भास्कर के सुपर विजन की कमी के कारण उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।