आरसीबी ने आईपीएल 2023 के अपने शुरुआती मुकाबले में मुंबई इंडियंस को आठ विकेट से मात दी. मुंबई ने आरसीबी को जीत के लिए 172 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने 22 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया. आरसीबी की जीत के हीरो विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसिस रहे. दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर 148 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आईपीएल 2023 में अपने अभियान का विजयी आगाज किया है. रविवार (2 अप्रैल) को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को आठ विकेट से मात दी. आरसीबी की जीत के हीरो विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसिस रहे. दोनों खिलाड़ियों ने मिलकर 172 रनों के टारगेट को बौना साबित कर दिया.
विराट कोहली ने 49 गेंदों पर नाबाद 82 रनों की पारी खेली, जिसमें छह चौके और पांच छक्के शामिल रहे. विराट कोहली के आईपीएल करियर का यह 45वां अर्धशतक रहीं. फाफ डु प्लेसिस की बात करें तो उन्होंने 43 गेंदों पर 73 रनों की पारी खेली, जिसमें छह छक्के और पांच चौके शामिल रहे. आरसीबी ने 22 गेंद बाकी रहते ही मुकाबला जीत लिया.
टारगेट का पीछा करते हुए कोहली और डु प्लेसिस ने शुरुआत में संभल करके बैटिंग की और पहले ओवर में सिर्फ 5 रन बने. दूसरे ओवर में कोहली ने चौका लगाकर अपने अपने इरादे जाहिर कर दिए. फिर पारी के तीसरे ओवर में फाफ डु प्लेसिस ने इम्पैक्ट प्लेयर जेसन बेहरेनडॉर्फ की धुनाई करते हुए दो छक्के और एक चौका लगाया.
कोहली को आर्चर ने दिया जीवनदान
कोहली भाग्यशाली रहे, जब तीसरे ओवर की पहली गेंद पर जोफ्रा आर्चर ने कॉट एंड बोल्ड का मौका गंवा दिया. कोहली ने इस जीवनदान का भरपूर फायदा उठाया और उसी ओवर में चौका और छक्का लगाते हुए स्कोर 40 रन कर दिया. अगले दो ओवर्स में 13 रन आए, यानी पावरप्ले में आरसीबी का स्कोर बिना किसी नुकसान के 53 रन था. कोहली-डु प्लेसिस ने मुंबई के गेंदबाजों की धुनाई जारी रखी और दस ओवर्स के बाद स्कोर बिना किसी नुकसान के 97 रन था. इस दौरान कोहली की तुलना डु प्लेसिस काफी आक्रामक दिखाई दिए और उन्होंने ऋतिक शौकीन की लगातार दो गेंदों पर छक्का लगाते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया.
कोहली-डु प्लेसिस के बीच 148 रनों की पार्टनरशिप
इसके बाद विराट कोहली ने भी कुछ तगड़े शॉट्स लगाकर 38 गेंदों पर अपनी फिफ्टी पूरी कर ली. कोहली-डुप्लेसिस जैसी बैटिंग कर रहे थे उसे देखकर लग रहा था कि आरसीबी दस विकेट से जीत हासिल कर लेगी, लेकिन ऐसा संभव नहीं हो सका. पारी के 15वें ओवर की पांचवीं गेंद पर फाफ डु प्लेसिस को अरशद खान ने टिम डेविड के हाथों कैच आउट कराया.