चुनावी साल में शिवराज सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री लाड़ली बहना के क्रियान्वयन में राजधानी भोपाल ही पिछड़ी नजर आ रही है। जिले में मिले लक्ष्य से सिर्फ 37 प्रतिशत ही पंजीयन महिलाओं के किए जा सके हैं। जबकि संभाग की बात करें तो भोपाल से अन्य जिले आगे चल रहे हैं। भोपाल संभाग को कुल 11 लाख 26 हजार 436 पंजीयन करने का लक्ष्य दिया गया है। जिसके अनुसार अब तक कुल 6 लाख 58 हजार 542 पंजीयन हुए हैं। इनमें 4 लाख 67 हजार 336 ग्रामीण निकाय में और 1 लाख 91 हजार 206 शहरी निकाय में किए गए हैं।
भोपाल को मिला है 3,33,078 का लक्ष्य, हुए सिर्फ 1,23,773
प्रदेश की राजधानी भोपाल को लाड़ली बहना योजना के पंजीयन करने के लिए 3 लाख 33 हजार 78 आवेदन भरने का लक्ष्य दिया गया है। भोपाल सहित पूरे प्रदेश में 25 मार्च से आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू की गई है। लक्ष्य का पीछा करते हुए अब तक सिर्फ 1 लाख 23 हजार 773 आवेदन ही भरे जा सके हैं। इनमें ग्रामीण निकाय में कुल 45 हजार 256 और शहरी निकाय में 78 हजार 517 आवेदन लाड़ली बहनाओं के भराए हैं। जो कि दिए गए लक्ष्य के सिर्फ 37.2 प्रतिशत ही हैं।
एक लाख समग्र ई-केवायसी
जिले में 1 लाख 19 हजार 877 समग्र ई-केवायसी की गई हैं। इसके लिए नगर निगम और ग्राम पंचायतों में कुल 561 शिविर लगाए जा रहे हैं। ई-केवायसी में कुल 75 हजार 133 आधार लिंक बैंक खाते दर्ज किए गए हैं। जिनमें 72 हजार 658 डीबीटी सक्रिय खाते हैं।
संभाग में सीहोर जिला सबसे आगे, 73.1 प्रतिशत हुआ पंजीयन
भोपाल संभाग के पांच जिलों में लाड़ली बहना के पंजीयन करने में सबसे आगे सीहोर जिला हैं। जहां दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए 73.1 प्रतिशत लाड़ली बहना योजना के आवेदन महिलाओं से भरवा लिए गए हैं।
लाड़ली बहना योजना की 6 अप्रैल तक की जिलावार रिपोर्ट
जिला – निर्धारित लक्ष्य – ग्रामीण निकाय में पंजीयन – शहरी निकाय में – कुल पंजीयन – प्रतिशत
भोपाल – 333078 – 45256 – 78517 – 123773 – 37.2
विदिशा – 204938 – 101581 – 28852 – 130433 – 63.6
राजगढ़ – 217151 – 118786 – 24936 – 143722 – 66.2
रायसेन – 187058 – 88630 – 37294 – 125924 – 67.3
सीहोर – 184211 – 113083 – 21607 – 134690 – 73.1
कुल योग – 1126436 – 467336 – 191206 – 658542 – 58.5
भोपाल संभाग में लाड़ली बहना योजना के आवेदन जमा करने और ई-केवायसी का काम निरंतर जारी है। सीहोर सहित अन्य जिलों की स्थिति बेहतर है। भोपाल में भी काम में तेजी लाने के लिए कहा गया है। दिए गए लक्ष्य को इसी महीने पूरा कर लिया जाएगा।
– माल सिंह भयडिया, आयुक्त, भोपाल संभाग