Jiwaji University: अटेर कॉलेज में छात्रों को करा रहे थे सामूहिक नकल, प्राचार्य सहित तीन निलंबित
भिंड में जीवाजी यूनिवर्सिटी की परीक्षा के दौरान अटेर कॉलेज में छात्रों द्वारा सामूहिक नकल कराने के मामले में यूनिवर्सिटी ने कड़ी कार्रवाई की है। तीन को निलंबित कर दिया गया है। वायरल हुए वीडियो में छात्रों के साथ दिखाई दे रहे थे।
भिंड: जिले में जीवाजी यूनिवर्सिटी की परीक्षा के दौरान अटेर कालेज में छात्रों द्वारा सामूहिक नकल कराने के मामले में यूनिवर्सिटी ने कड़ा एक्शन लिया है। विश्वविद्यालय ने जांच के बाद अटेर कॉलेज के प्राचार्य, एक सहायक प्रोफेसर सहित ग्रंथपाल को निलंबित कर दिया है।
सामूहिक नकल करते वीडियो हुआ था वायरल
बता दें, कि अटेर कॉलेज में बीए-बीएससी की परीक्षा के दौरान नौ जुलाई को छात्र कमरे में बैठकर सामूहिक नकल कर रहे थे। परीक्षा में सामूहिक नकल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो में छात्र एक-दूसरे से पूछकर नकल करते नजर आ रहे थे। कुछ छात्र बाहरी लोगों की मदद ले रहे थे। खिड़कियों पर खड़े होकर ग्रामीणों द्वारा परीक्षा हाल के अंदर छात्रों को नकल कर रहे थे।
जांच के बाद 3 निलंबित
परीक्षा के दौरान कक्ष में यह वीडियो एक छात्र द्वारा बनाकर वायरल किया गया था। इसके बाद लीड कॉलेज एमजेएस अब पीएमश्री के प्राचार्य डॉ. आरए शर्मा ने मामले की शिकायत विश्वविद्यालय को की थी। जांच के बाद विश्वविद्यालय के एडीशनल डायरेक्टर ने अटेर कॉलेज के प्राचार्य रामेंद्र सिंह परिहार, सहायक प्रोफेसर चमनलाल विमल और ग्रंथपाल आलोक श्रीवास्तव को निलंबित कर दिया है।
प्रोफेसर डीपीएस सेंगर को बनाया प्रभारी प्राचार्य
फिलहाल अटेर कॉलेज का प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर डीपीएस सेंगर को बनाया गया है, जबकि परीक्षा संचालन प्रोफेसर अनूप श्रीवास्तव, गीता शर्मा, प्रोफेसर सुधाकुमारी नरवरिया, प्रोफेसर गजेंद्र सिंह और प्रोफेसर शैलेंद्र कुमार को जिम्मेदारी दी गई है।