CM Shivraj in Khandwa: सीएम शिवराज सिंह चौहान पहुंचे खंडवा, लाड़ली बहनों से संवाद कार्यक्रम

CM Shivraj in Khandwa: खंडवा । मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान खंडवा पहुंचे, यहां महापौर अमृता अमर यादव ने उनका स्वागत किया। सीएम को दादाजी महाराज के मंदिर की प्रतिकृति भेंट की। यहां से वे कार द्वारा नाहल्दा फाटे के पास स्थित सभास्थल पर पहुंचे। इस बीच शहर के मुख्य मार्गों पर जगह-जगह उनका स्वागत सम्मान हुआ। आयोजन स्थल पर मंच से दर्शक दीर्घा तक करीब डेढ़ सौ फीट का रैंप तैयार किया गया है। इस रैंप पर टहलते हुए मुख्यमंत्री लाड़ली बहनों से संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री मंच से जिले में 140 करोड़ के निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन भी करेंगे।

100 फीट लंबा रैंप बनाया है

लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत महिला सम्मेलन को संबोधित करने के लिए आ रहे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की सभा को लेकर एक दिन पहले सोमवार को तैयारी को अंतिम रूप दिया गया। आयोजनस्थल पर 2300 वर्गफीट में मंच बनाया गया है। इसी मंच से करीब डेढ़ सौ फीट लंबा रैंप बनाया गया है। यह रैंप आयोजन स्थल में बैठी महिलाओं के बीच से होकर गुजरेगा। मुख्यमंत्री लाड़ली बहनों को संबोधित करते हुए मंच से इसी रैंप से उनके बीच पहुंचेंगे। सभा में करीब एक लाख महिलाओं के पहुंचने की संभावना है। इस लिहाज से बैठक व्यवस्था के लिए 450 बाय 550 वर्गफीट में डोम और पंडाल सजाया गया है।

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)