Chhapra: लव मैरिज से नाराज ससुरालवालों ने की थी बहू की हत्या, 25 दिन बाद हत्याकांड का खुलासा

छपरा. बिहार के छपरा के पानापुर थाना क्षेत्र के धेनुकी चवर गांव के समीप 15 दिन पूर्व मिली अज्ञात महिला का शव को लेकर पुलिस ने अहम खुलासा किया है. मृतका की पहचान गौरा ओपी क्षेत्र के चंदा गांव निवासी नीतीश कुमार की पत्नी पूजा कुमारी (25 वर्ष) के रूप में हुई है. लाश मिलने के बाद से पुलिस लगातार इस मामले की छानबीन कर रही थी. इस क्रम में पुलिस ने धेनुकी गांव निवासी बुधु राय की पत्नी अनिता देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो इस हत्याकांड का खुलासा हुआ. पुलिस के मुताबिक, नीतीश ने अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ पूजा से प्रेम विवाह किया था.

बताया जा रहा है कि लव मैरिज से नाराज नीतीश के घरवालों ने साजिश के तहत अपनी बहू पूजा की हत्या करवा दी थी. घरवालों की मर्जी के खिलाफ नीतीश ने चार साल पहले अमनौर थाना क्षेत्र निवासी पूजा के साथ सिल्हौड़ी मंदिर में प्रेम-विवाह कर लिया था. शादी के बाद वो अपनी पत्नी को लेकर बाहर चला गया था. इस लव मैरिज से नाराज घरवालों ने धोखे से दोनों को घर बुलाया था.

मृतका की सास लीलावती देवी अपनी सहेली कलावती देवी एवं अन्य सगे-संबंधियों के साथ बीते 15 फरवरी को अपनी बहू पूजा को शिवचर्चा दिखाने के बहाने कलावती के मायके धेनुकी गांव पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने पूजा की हत्या कर उसके शव को चंवर स्थित नहर में छिपा दिया था. हत्या के लगभग दस दिन बाद 25 फरवरी को धेनुकी चंवर में शव मिलने से सनसनी फैल गई थी. इस दौरान नीतीश लगातार अपनी पत्नी पूजा को तलाश करता रहा था.

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)