author

डायल 100 पायलेटों को निकालने की तैयारी,कलेक्टर एसपी से लगाई गुहार,चली जाएगी प्रदेश के 3000,पायलेटों की नौकरी।

ताज ख़ान नर्मदापुरम// विगत 10 वर्षों से जब भी कहीं कोई अपराध नज़र आता या कोई अपराधी किसी को परेशान करता था, या कहीं कोई घटना घटित होती,तो लोगों को एक नंबर तुरंत याद आता और वहां वो फोन करते तो तुरंत कुछ ही समय में पुलिस के वाहन का सायरन सुनाई आता और एक […]

निर्माण कार्य पर पटेल की सख्त हिदायत,कहा कार्य की गुणवत्ता का खास ध्यान रखें,इसमें कोई कमी नहीं होना चाहिए।

ताज ख़ान इटारसी// कृषि उपज मंडी परिसर में चल रहे निर्माण एवं विकास कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण करने रविवार को विधायक प्रतिनिधि देवेन्द्र पटेल निर्माण स्थल पर पहुंचे। श्री पटेल ने चल रहे निर्माण की गुणवत्ता को देखा,उन्होंने इस दौरान निर्माण स्थल से ही ठेकेदार से बात करके काम में तेजी लाने के निर्देश दिये।रविवार […]

ताज ख़ान नर्मदापुरम// विगत कई दिनों से इटारसी के रसूखदार गोठी परिवार द्वारा टैगोर स्कूल के समीप 9वीं लाइन में चल रहे निर्माण कार्य पर लगातार अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा विरोध किया जा रहा है,बुधवार को भी महासभा के सदस्यों ने नर्मदापुरम कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपर कलेक्टर डी.के.सिंह से मुलाकात कर स्थिति से अवगत करवाया।अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश महामंत्री कन्हैया लाल(कन्नू)रैकवार ने कहा कि हम लगातार कई समय से उक्त निर्माण का जनहित में विरोध कर रहे हैं।श्री रैकवार ने बताया कि इटारसी नजूल के शीट नंबर 13 प्लॉट नंबर 57_58,रकबा 11836 वर्ग फुट,जो कि राजेश कुमार, दिनेश कुमार,पुत्र मांगीलाल गोठी,के नाम पर नजूल अभिलेख में दर्ज है जिसकी 31/03/1995,तक वैधता है, उक्त संपत्ति पर पूर्व में मकान बनाया हुआ था,पर अब उस जगह पर बड़े कॉम्प्लेक्स का निर्माण गोठी परिवार द्वारा किया जा रहा है।हमारा विरोध है कि उक्त संपत्ति से लगा टैगोर स्कूल, तालाब,बाजार क्षेत्र और वहां जाने का रास्ता है,वहीं सीधा रास्ता बस स्टैंड,सराफा बाजार,होते हुए साप्ताहिक बाजार जाता है।इस रास्ते को दिनेश गोठी आत्मज मांगीलाल गोठी के परिवार द्वारा अतिक्रमण कर रास्ता रोका जा रहा है।अगर अभी मामले को संज्ञान में नहीं लिया गया तो भविष्य में उस क्षेत्र से आवागमन में बड़ी दिक्कतों का सामना नगर की जनता को करना पड़ेगा। भगवान ना करे लेकिन उस क्षेत्र में एक स्कूल है,अगर कोई घटना घटती है तो दमकल या स्वास्थ्य सेवा के लिए वाहन को वहां पहुंचने में भी बहुत परेशानी का सामना करना होगा।भविष्य में ट्रैफिक जाम की स्थिति भी इस कारण रहेगी।श्री रैकवार ने कहा की गोठी परिवार क्योंकि आर्थिक एवं राजनीतिक रूप से प्रबल है, इसका व्यवसाय बड़ी कॉलोनी है,जो अवैध कब्जा मिलाकर करीब 100 एकड़ एरिया में फैली हुई है,इन्होंने छोटे घास की जमीन नदी एवं शासकीय जगह पर कब्ज़ा भी किया हुआ है,जिससे इन्हें अरबों की आय होती है।यह स्वयं जमीन खरीदने में सक्षम है,और शासन ने इनको नजूल की जगह भी दी हुई है,उस पर भी अतिक्रमण कर रास्ता रोक रहे हैं।उनके परिवार का दबदबा इतना है कि प्रशासन भी हमारे निरंतर विरोध करने के बाद भी अभी तक मौके पर निरीक्षण करने नहीं पहुंचा है,क्योंकि आर्थिक और राजनीतिक सक्षम है।इस जगह अगर कोई भगवान का मंदिर होता तो जनहित में उस रास्ते को सीधा करने के लिए मंदिर को स्थानांतरित कर दिया जाता,लेकिन इनके निर्माण को देखने ना ही राजस्व अधिकारी और ना ही नगर प्रशासन ने कोई दिलचस्पी दिखाई है।इसलिए जनहित में इनके पट्टे का नवीनीकरण न करते हुए इनका पट्टा रद्द किया जाना अत्यंत आवश्यक है,और उक्त संपत्ति को शासन अपने स्वामित्व पर ले तथा उस पर चल रहे निर्माण कार्य को भी तत्काल प्रभाव से रोका जाना चाहिए। इस विषय पर जब अनुविभागीय अधिकारी राजस्व इटारसी से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। ज्ञापन देने में अखिल भारत हिंदू महासभा ज़िला अध्यक्ष उदय मसानिया,महिला मोर्चा संभागीय जिला अध्यक्ष प्रियंका रिछारिया,नगर अध्यक्ष जितेंद्र मालवीय,महिला मोर्चा नगर अध्यक्ष नीतू रामारिया,नगर उपाध्यक्ष अनिल मेहरा,नगर कार्यकारिणी सदस्य मनोज भाट,उपस्थित रहे।

ताज ख़ान नर्मदापुरम// विगत कई दिनों से इटारसी के रसूखदार गोठी परिवार द्वारा टैगोर स्कूल के समीप 9वीं लाइन में चल रहे निर्माण कार्य पर लगातार अखिल भारत हिंदू महासभा द्वारा विरोध किया जा रहा है,बुधवार को भी महासभा के सदस्यों ने नर्मदापुरम कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपर कलेक्टर डी.के.सिंह से मुलाकात कर स्थिति से अवगत करवाया।अखिल […]

गेट वेल सून मामू की तर्ज़ पर सीएमओ के लिये फूल लेकर पहुंची श्री समर्पण श्री।

ताज ख़ान नर्मदापुरम// नर्मदापुरम की ख़ामोश जनता की आवाज़ बनी श्री समर्पण श्री संस्था ने शनिवार को मुन्ना भाई एम.बी.बी.एस, मूवी की तर्ज़ पर गांधीगिरी करते हुए लचर पड़ी नगर व्यवस्था के लिए सीएमओ को पुष्प भेट किए।नगर की दुर्दशा में सुधार,और नगर की बेजान जनता के लिए श्री समर्पण श्री लगातार संघर्ष करती आ […]

नपा ने शुरू किया सफाई अपनाओ,बीमारी भगाओ अभियान,बच्चों ने जाने हाथ धोने के फायदे।

ताज ख़ान नर्मदापुरम// नगर पालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव के निर्देशन में एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के नेतृत्व में सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान चलाया जा रहा है।इस राष्ट्रव्यापी अभियान अंतर्गत जल जनित एवं वैक्टर जनित संक्रामक बीमारियों की रोकथाम/बचाव हेतु निकाय स्तर पर निरंतर संचालित समग्र स्वच्छता एवं स्वास्थ्य पर आधारित […]

मोहर्रम पर निकला अखाड़ा,लगे या हुसैन के नारे।

ताज ख़ान नर्मदापुरम// मोहर्रम की 7वीं तारीख़ को स्थानीय जुमेराती से या अली अखाड़ा निकाला गया,जो शहर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ सराफा,मोरछली चौेक, फ़ाज़िल मंज़िल से जयस्तम्भ,होते हुए जुमेराती पहुचा,अखाड़े मे नौजवानो ने अपने अखाड़े का प्रदर्शन कर कर्तब दिखाए,स्थानीय बड़ी सवारी फ़ाज़िल मंज़िल पर आज़ाद इस्लामिया कमेटी द्वारा अखाड़े के उस्तादों का […]

नर्मदापुरम में बिक रही अवैध शराब के खिलाफ,आप का जिला आबकारी अधिकारी के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन।

ताज ख़ान नर्मदापुरम// आम आदमी पार्टी द्वारा आबकारी विभाग के विरोध में प्रदर्शन किया गया एवं ज्ञापन के माध्यम से जिले में अवैध शराब माफियाओ पर कार्यवाही करने तथा शहर में अवैध शराब विक्री बंद करने की मांग की गई “आप” जिला अध्यक्ष राजेंद्र मालवीय ने बताया कि शहर में हर चौंक चौराहों पर खुलेआम […]

इटारसी में बैग चोरी करने वाले को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार,महंगा टैबलेट और सामान किया बरामद।

ताज ख़ान इटारसी//नर्मदापुरम। रेल यात्रियों की सुरक्षा और उनके सामान की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु रेल सुरक्षा बल द्वारा लगातार सतर्कता बरती जा रही है। इसी क्रम में इटारसी स्टेशन पर ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई है। जिसके तहत 28 जून 2025 को प्रातः लगभग 04:00 बजे इटारसी स्टेशन […]

मुख्य नगर पालिका अधिकारी से बदतमीज़ी,नगर की बेटियां भी होती हैं गंदी नज़र की शिकार।

ताज ख़ान नर्मदापुरम// एक तरफ तो लगातार प्रशासन की उदासीनता की बात की जाती है, वहीं दूसरी तरफ़ सरकार द्वारा नारी शक्ति का डंका बजाया जाता है,वहीं महिलाओं से बदतमीजी भी देखने को मिलती है।ऐसा ही नज़ारा मुख्य बाजार में देखने को मिला,जहां मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले अपने अतिक्रमण दल के साथ […]

नवागत मंडी सचिव ने की विधायक डॉ.शर्मा से सौजन्य भेंट,विधायक ने दी शुभकामनाएं।

ताज ख़ान इटारसी// कृषि उपज मंडी में नवागत सचिव रामदीन इमने के कार्यभार ग्रहण करने के बाद मंगलवार को विधायक प्रतिनिधि देवेन्द्र पटेल के साथ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा ने सौजन्य भेंट की।इस दौरान मंडी के सहायक सचिव रामनाथ इवने,एएसआई पीएन उज्जैनिया,अनमोल सिंह,नरेन्द्र सिंह राजपूत भी मौजूद थे। विधायक को नवागत सचिव […]

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)