अंबिकापुर । शहर में असामाजिक और अपराधिक तत्वों की सक्रियता लगातार बढ़ रही है। रविवार को दिनदहाड़े बाबूपारा निवासी आदतन बदमाश लल्ला यादव ने अपने कुछ साथियों के साथ दो स्कूली छात्रों का अपहरण कर लिया। पिलखा पहाड़ के नजदीक ले जाकर दोनों स्कूली छात्रों की बेदम पिटाई की। पीड़ितों का वीडियो भी बनवाया और घटना की जानकारी किसी को देने पर जान से मारने की धमकी देते हुए शहर के कंपनी बाजार के पास लाकर छोड़ दिया। शिकायत की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्परता पूर्वक कार्रवाई करते हुए लल्ला यादव, मुकेश यादव व एक अन्य अपचारी बालक को गिरफ्तार कर लिया है।
इनके विरुद्ध अपहरण और हत्या के प्रयास का मामला पंजीकृत करते हुए पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लोहे का राड, बेसबाल स्टिक, मोबाइल, बुलेट मोटरसाइकिल बरामद कर लिया है।आरोपित लल्ला यादव पूर्व में भी कई आपराधिक घटनाओं में संलिप्त रहा है।
जानकारी के अनुसार शहर के दो स्कूली छात्र स्कूटी से रविवार सुबह रिंग रोड नमनाकला की ओर से गुजर रहे थे। उसी दौरान आदतन बदमाश लल्ला यादव अपने कुछ सहयोगियों के साथ वहां पहुंच गया। दोनों स्कूली छात्रों के साथ मारपीट शुरू कर दी। स्कूली छात्रों की स्कूटी को मौके पर ही रखवा दिया और अपने बुलेट वाहन में बैठाकर बलपूर्वक बिशुनपुर, गंगापुर होते हुए सीधे पिलखा पहाड़ के नजदीक ले गया। यहां दोनों स्कूली छात्रों की बेसबॉल के स्टिक, लोहे के राड, फाइटर, चाबी से दोनों की बेदम पिटाई की गई। सुनियोजित साजिश के तहत उनका वीडियो भी बनवाया। पीड़ितों से कुछ ऐसी बातें वीडियो में रिकॉर्ड करवाएं जिससे डर कर वे पुलिस से शिकायत न कर सके। लगभग चार घंटे तक कब्जे में रखकर आरोपितों में शामिल एक युवक ने दोनों स्कूली छात्रों को कंपनी बाजार के पास लाकर छोड़ दिया। स्कूली छात्रों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। दोपहर में ही एफआइआर पंजीकृत किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस की अलग-अलग टीमों को आरोपितों और अपचारी बालकों की धरपकड़ में लगाया गया। शाम होते-होते तक पुलिस ने आरोपित मुकेश यादव, लल्ला यादव व एक अपचारी बालक को गिरफ्तार कर लिया। इनके साथ कुछ अन्य अपचारी बालक और आरोपित भी थे जो घटना के बाद से फरार हैं।इन सभी के विरुद्ध धारा 341, 365, 307, 323, 294, 506, 120 (बी)का अपराध पंजीकृत किया गया है। विधि से संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर बाल संप्रेक्षण गृह तथा दोनों आरोपितों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया हैं। आरोपितों के कब्जे से लोहे का राड, बेसबाल स्टिक, घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटरसाइकिल एवं मोबाइल बरामद किया गया हैं।कार्रवाई में उप निरीक्षक विजय दुबे, एएसआई अनिल सिंह, भूपेश सिंह,विनय सिंह, विवेक पाण्डेय प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान,आरक्षक विकाश सिंह,संजीव चौबे, सत्येंद्र दुबे, राहुल सिंह, बृजेश राय,अमृत सिंह,अरविंद उपाध्याय,प्रविन्द्र सिंह, अजय तिवारी सैनिक अनिल साहू शामिल रहे।