तवा रिसॉर्ट में हुआ हमारी शान भगवा का महूर्त और ऑडिशन।

ताज ख़ान
इटारसी //
पी एस सी प्रोडक्शन मुंबई की फीचर फिल्म हमारी शान भगवा का महूर्त एवम ऑडिशन तवा रिसॉर्ट तवानगर में हुआ जिसमे फिल्म के प्रोड्यूसर उत्तम शाह, को प्रोड्यूसर अजय मंजारिया , डायरेक्टर सुधीर गौतम, फिल्म कलाकार नीतू शाहा उपस्थित रहे, स्थानीय कलाकारों में अजय दुबे, चंगेज खान , तिज्जू भाई, मिंकु मालवीय , ने भाग लिया । नवोदित 20 मेल , फीमेल कलाकारों ने ऑडिशन दिया। प्रोड्यूसर शाह ने बताया फिल्म की शूटिंग नर्मदापुरम जिले की लोकेशन पर की जाएगी एवम स्थानीय कलाकारों को भी अवसर प्रदान किया जाएगा।

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)