चालू ट्रेनों में स्लीपर,जनरल कोच बढ़ाने की आवश्यकता
ताज ख़ान
इटारसी //
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता व कांग्रेस मीडिया विभाग नर्मदापुरम प्रभारी राजकुमार केलू उपाध्याय ने बयान जारी करते हुए कहा कि वंदे भारत ट्रेनों के संचालन से देश,प्रदेश की गरीब, मध्यमवर्गीय जनता को राहत नहीं है,वंदे भारत ट्रेनों का सफर गरीब, मध्यमवर्गीय की पहुंच से बाहर है, वंदे भारत ट्रेन का किराया रानी कमलापति से जबलपुर 1800 व 1000 रुपए,भोपाल से इंदौर 1600 व 900 रुपए है, इतनी महंगी यात्रा गरीब मध्यमवर्गीय जनता कैसे करेगी देश,प्रदेश की जनता के लिए निरंतर वर्षो से चल रही ट्रेनों में जनरल कोच,स्लीपर कोच बढ़ाने की महत्ती आवश्यकता है तभी इस भारत देश की गरीब ,मध्यमवर्गीय जनता को वास्तविक राहत मिलेगी।मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश प्रवक्ता राजकुमार केलू उपाध्याय ने जारी बयान में कहा कि भाजपा जनप्रतिनिधि गरीब, मध्यमवर्गीय,बेरोजगार नौजवानो,किसानों,व्यापारियों,कर्मचारियों की फिक्र करने की बजाए अमीर उद्योगपतियों के लिए सर्वाधिक फिक्रमंद है।