ताज ख़ान
इटारसी //
केसला ब्लॉक में जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजना को लेकर जिला पंचायत सदस्या श्रीमती सीमा कास्दे ने आपत्ति दर्ज करते हुए कहा कि ठेकेदार अपनी मन मर्जी कर रहे हैं कम गुणवत्ता के पाइप,बगैर पानी की जांच किए बोर एवं आधा अधूरा काम करके चले जाते हैँ,बाद में पानी की बहुत दिक्कत आती है ।
इसी प्रकार सरपंच दुर्गेश धुर्वे ने कहा कि योजना के ठेकेदार और पी एच ई के अधिकारी सरपंचों को नजर अंदाज करके बगैर कोई सूचना दिए अपनी मर्जी से काम करके चलें जाते है बाद में ग्रामीण सरपंच को बार बार शिकायत करते है।इस दौरान सरपंच संघ के अध्यक्ष नेहरू भाई कलमें , जनपद सदस्य झुनकर राधा बाई पवार, ताकू सरपंच रजनी काजले, झुनकर सरपंच गुलाब बारस्कर, नया मल्लूपुरा सरपंच रामकली शीलू,चारटेकरा सरपंच दुर्गेश धुर्वे,एवं सरपंच गण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
Next
धर्मेंद्र नागवंशी द्वारा हरेंद्र को मिला नया जीवन, पास्को एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत था मामला
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments