ताज ख़ान
इटारसी //
मुस्लिम समाज का त्योहार ईदुल अज़हा जिसे लोग बकराईद के नाम से भी जानते हैं,जो की 29 जून को मनाई जाएगी। इस गुरूवार ईद का आख़री बाज़ार रहा जिसमे इटारसी के भगतसिंह नगर से आए ताज टेन्ट हाउस वालों के बकरे नवाब ने जहाँ लोगों का ध्यान अपनी तरफ़ आकर्षित किया वहीं नवाब की ख़ूबसूरती ने लोगों का मनमोह लिया,नवाब के मालिक इरफ़ान ख़ान ने बताया की नवाब का वज़न सौ किलो से ज़्यादा ,हाईट 41+है, जिसके लिए बाज़ार में सबसे ज़्यादा कीमत भी लगचुकी है जो की 90 हज़ार रही लेकिन हमने सवा लाख(1-25) क़ीमत रखी है,नवाब के लिए प्रदेश भर और प्रदेश के बाहर से भी लोगों द्वारा सम्पर्क किया जारहा है, इटारसी के इतिहास में पहली बार है की किसी बकरे की क़ीमत इतनी लगाईं जा चुकी है,नवाब को इरफ़ान के द्वारा विशेष देख रेख में रखकर पूरी डाइट प्लान करके तैयार किया गया है,इरफ़ान के पास ऐसी विशेष बड़ी नस्लों के जानवर मौजूद हैं जिन्हे ख़ास तौर से बड़े कम्पटीशन और महानगरों के खरीदारों के लिए तैयार किया जा रहा है।