इटारसी नया यार्ड रोड राज टॉकीज के पास पुलिया निर्माण के कारण 6 दिन रहेगा बंद, कृपया रास्ता बदलकर इटारसी आएं
ताज ख़ान
इटारसी।
इटारसी – नया यार्ड रोड पर राज टॉकीज के पास पुलिया क्षतिग्रस्त होने के कारण यहां पर नगर पालिका द्वारा पुलिया निर्माण कार्य कराया जा रहा है। निर्माण कार्य के साथ ही पुलिया का चौड़ीकरण भी होगा। इस कारण यह रोड 6 दिन के 22 जून से 27 जून तक बंद रहेगा। नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने पुलिया निर्माण का निरीक्षण कर ठेकेदार को दिशा निर्देश दिए। नगर पालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने बताया कि बड़े वाहन चालको से अनुरोध है कि वह इस रोड से इटारसी में प्रवेश ना करें। नगर पालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने बताया कि डोलरिया थाना में पत्र लिखकर पुलिस से निवेदन किया है कि डोलरिया से इटारसी की ओर बड़े वाहन प्रवेश बंद कराएं। इसके अलावा छोटे वाहन डोलरिया रोड से श्री बूढ़ी माता मंदिर बायपास रोड के जरिए प्रवेश करें और अन्य छोटे वाहन मेहरागांव से शहर में कर सकते हैं। इसी तरह वाहन चालक डोलरिया रोड से आते वक्त नाला मोहल्ला गग्वाल बाबा से बारह बंगला के रास्ते शहर में प्रवेश कर सकते हैं और बड़े वाहन ग्वाल बाबा से तरोंदा रोड होकर जुझारपुर के रास्ते इटारसी आ सकते हैं।
10 फीट की पुलिया 20 फीट चौड़ी हो रही:
राज टाकीज के पास बन रही पुलिया अभी फिलहाल 10 फीट चौड़ी है, इसे नगर पालिका 20 फीट चौडी कर रही है, इससे यहां अच्छा ट्रेफिक कंट्रोल होगा।