9 साल सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण।
ताज ख़ान
इटारसी //
इटारसी केंद्र की मोदी सरकार के सफलतम 9-वर्ष के कार्यकाल पूर्ण होनें पर दिनांक-20 जून से 30 जून तक चलने वाले महाजनसंपर्क अभियन कार्यक्रम अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल इटारसी के नाला मोहल्ला क्षेत्र, भगत सिंह नगर शक्ति केंद्र-07, वार्ड क्रमांक-26 के बूथ क्रमांक-206 पर भारतीय जनता पार्टी मध्यप्रदेश स्वयंसेवी संस्थाएं के प्रदेश सह-संयोजक एवं अभियान के जिला प्रभारी संदेश पुरोहित के मार्गदर्शन एवं भाजपा नगर मंडल इटारसी के मंडल अध्यक्ष जोगिंदर सिंह के नेतृत्व में महाजनसंपर्क अभियान का शुभारंभ किया गया, घर-घर पहुंच भाजपा केंद्र एवं राज्य सरकार कि योजनाओं के पत्रक बांटे गए,विशेष सघन जनसम्पर्क किया गया।जनसम्पर्क के दौरान विभिन्न प्रकार कि शासकीय योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, जन-धन योजना, लाडली लक्ष्मी योजना, लाडली बहना योजना आदि विभिन्न प्रकार कि जनहितैषी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने वाले क्षेत्र के अनेकों हितग्राहियों ने पूर्ण उत्साह पूर्वक आगे आकर वीडियो संदेश के माध्यम से भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर भाजपा नगर महामंत्री मोहित सिंह मैना, वार्ड-26 के पार्षद कुंदन गौर, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं स्थानीय कार्यकर्ता कमलेश गौर,जगदीश मालवीय,शिक्षक संजय मंडराई, धनराज मालवीय शक्ति केंद्र-1 विस्तारक , विजय मलैया शक्ति केंद्र संयोजक भगत सिंह नगर-07 सुरेश राठौर,राजेश राठौर बूथ अध्यक्ष अंकित राठौर शक्ति केंद्र सोशल मीडिया प्रभारी भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा नगर महामंत्री,बूथ विस्तारक अभियान-2.0 नगर सोशल मीडिया प्रभारी एवं बूथ अध्यक्ष-173 मयूर मालवीय, एवं स्थानीय बूथ भाजपा कार्यकर्ता बबलू धनवारे, भारती साहू, जयश्री, सीताबाई, ज्योति बाई, कृष्णा मेहरा, अंजलि राजेश राठौर आदि भाजपा मण्डल पदाधिकारी एवं बूथ स्तरीय कार्यकर्ता इस महा जनसंपर्क अभियान में मुख्य रूप से उपस्थित रहे।