ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
विशाल भजन प्रतियोगिता का आयोजन समस्त ग्राम वासी छोटीबाला भेंट द्वारा किया जा रहा है,जिसमें पूरे प्रदेश से एक से बढ़कर एक दिग्गज भजन मंडलिया शामिल हो रही हैं, सांथ ही पूरे देश के अलग अलग क्षेत्रों से बड़ी संख्या में कीर समाज भी शामिल होगा। आयोजन कर्ता समिति ने बताया की ये ऐतिहासिक आयोजन होगा जिसमें सम्पूर्ण मध्य प्रदेश सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों से भजन मंडलिया भाग ले रही हैं।ये आयोजन 24/09/2025 रात्री 8 बजे से छोटीबाला भेंट में आयोजित किया जा रहा है। जिसकी आयोजक समस्त ग्रामवासी छोटीबाला भेट, तहसील माखननगर जिला-नर्मदापुरम हैं।ज्ञात हो ऐसा बताया जा रहा है की पहलीबार नर्मदांचल में इतनी बड़ी पुरस्कार राशि किसी भजन प्रतियोगिता के विजेताओं को दी जाएगी।जिसमें प्रथम पुरस्कार 61000/हज़ार,द्वितीय 41000/हज़ार,तृतीय 31000/हज़ार, चतुर्थ 21000/हज़ार,पांचवां 11000/हज़ार,छठवां 7000/हज़ार,सातवां 5000/हज़ार, इसी श्रृंखला में 5000/हज़ार की राशि विशेष पुरस्कार के तौर पर दी जाएगी।इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भजन मंडलियों के लिए 1001/एक हज़ार एक रुपए एंट्री फीस के तौर पर रखी गई है।संपर्क करने के लिए 8024553231, नंबर दिए गए हैं।ग्राम पंचायत चपलासर ग्राम छोटीबाला भेंट तहसील माखन नगर जिला नर्मदापुरम ने समस्त क्षेत्रवासियों,प्रदेशवासियों एवं कीर समाज से कार्यक्रम में आने वाले सामाजिक बंधुओं,सभी भजन मंडल समस्त भक्तगणों को सादर आमंत्रित करते हुए उनका अभिवादन किया है।

