ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
मुस्लिम पिंडारा वेलफेयर सोसाइटी ने पैगंबर इस्लाम के विलादत के पावन अवसर पर जिला चिकित्सालय नर्मदापुरम में फल वितरण कर मानव सेवा का गौरवपूर्ण संदेश दिया।मुस्लिम पिंडारा वेलफेयर सोसाइटी के ज़िला अध्यक्ष असलम भारतीय ने बताया की ईद मिलादुन्नबी मानवता का पैग़ाम देता है। इस दिन हम मुसलमानों के पैगम्बर दुनिया में आए थे जो सारे मानव समाज के लिए रहमत हैं। इसी उपलक्ष में आज ईद मिलादुन्नबी के मौक़े पर ज़िला हॉस्पिटल में फलों का वितरण किया है।
इस नेक पहल के तहत समिति के युसूफ खान,हाजी अब्दुल वाहिद,यूनुस खान, सल्लू भाई,यासीन खान, इसराइल भाई,अब्दुल गफ्फार भाई,और डॉ.जैद खान ने सक्रियता से हिस्सा लिया। जिला चिकित्सालय की तरफ से डॉक्टर शुभम पटेल,डॉ. आकांक्षा वाणी एवं नर्स स्टाफ ने भी इस सेवा कार्य में सहयोग किया।कार्यक्रम में अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों को बगैर किसी भेदभाव के अनार और केले वितरण किए गए, जिससे मरीजों और परिजनों के चेहरे पर खुशी और उम्मीद की चमक देखी गई। इस पहल ने दिखाया कि मानव सेवा में ही सच्ची खुशी और समाज में भाईचारे की असली ताकत छिपी है।
यह आयोजन मुस्लिम पिंडारा समाज की समाज सेवा में उनकी संवेदनशीलता और एकता का परिचायक है, जो सभी वर्गों के बीच प्रेम और सहयोग के सेतु का काम करता है।

