ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
शुक्रवार को जश्ने ईद मिलादुन्नबी धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर अखिल भारतीय मुस्लिम संगठन सिवनी बानापुरा के सदस्यों ने आम का पेड़ पैगम्बर मोहम्मद साहब के नाम से ईदगाह स्थित कब्रिस्तान में लगाया एवं वृद्ध आश्रम पहुंचकर वृद्धजनों को फल वितरित किये।इस अवसर पर आखिल भारतीय मुस्लिम संगठन के नगर अध्यक्ष फिरोज खांन,परवेज खांन,अरशद वाकिल,सुब्बु ख़ान मंसूरी,मजहर सेठ,सगीर शाह,इस्तियाक खांन,नसीर शाह,आदि सदस्य उपस्थित रहे।

