ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
मध्य प्रदेश मुस्लिम विकास परिषद की नर्मदापुरम इकाई ने नगर अध्यक्ष असलम भारतीय के नेतृत्व में शराब बंदी को लेकर संयुक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
मध्यप्रदेश मुस्लिम विकास परिषद नर्मदापुरम के नगर अध्यक्ष असलम भारतीय ने बताया की हमने ज़िला अध्यक्ष अथर ख़ान के मार्गदर्शन में आगामी 5 सितंबर 2025 को ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर प्रतिवर्ष प्रदेश सहित ज़िले में शराब दुकानें बंद कराने का मुख्यमंत्री से आग्रह किया है।
इस त्योहार को इस्लाम धर्म को मानने वाले मुस्लिम समुदाय के लोग पूरे विश्व सहित देश में बड़े उत्साह के साथ मनाते हैं।मध्य प्रदेश में भी इस त्योहार को बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा,और इसे राज्य में सार्वजनिक अवकाश के रूप में घोषित किया गया है।
मध्य प्रदेश मुस्लिम विकास परिषद मांग करती है की इस त्योहार के दौरान शराब दुकानें बंद रखी जाएं,ताकि त्योहार को शांति और सौहार्द के साथ मनाया जा सके।श्री भारतीय ने कहा कि यह त्योहार मुस्लिम समुदाय के लिए बहुत महत्वपूर्ण है,और ऐसे में शराब दुकानें बंद रखना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा पहले से ही प्रदेश में शराब बंदी के लिए अभियान चलाया हुआ है,उसी अभियान के साथ मुस्लिम समाज भी मध्यप्रदेश मुस्लिम विकास परिषद के साथ कांधे से कांधा मिला कर खड़ा है। ज्ञापन देने में नगर अध्यक्ष असलम भारतीय,हाफिज अब्दुल अलीम साहब नायब क़ाज़ी शहर नर्मदापुरम,नादिर खान, जमशेद अख्तर,युसूफ खान पंजाबी,यासीन खान , सलामत खान,इसराइल खान,गुलरेज खान, शाकिर शाह आदि उपस्थित रहे।




