ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
मध्य प्रदेश मुस्लिम विकास परिषद इटारसी ने शराब बंदी को लेकर इटारसी तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। मुस्लिम विकास परिषद इटारसी नगर अध्यक्ष शेख रमज़ान ने बताया की हमने ज़िला अध्यक्ष अथर ख़ान के मार्गदर्शन में आगामी 5 सितंबर 2025 को ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर प्रदेश सहित ज़िले में शराब दुकानें बंद कराने का मुख्यमंत्री से आग्रह किया है।यह त्योहार इस्लामी पंचांग के तीसरे महीने रबी-उल-अव्वल के 12वें दिन मनाया जाता है, और इसे पूरे भारत में मुस्लिम समुदाय बड़े उत्साह के साथ मनाता है।मध्य प्रदेश में भी इस त्योहार को बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा,और इसे राज्य में सार्वजनिक अवकाश के रूप में घोषित किया गया है।मध्य प्रदेश मुस्लिम विकास परिषद की मांग है कि इस त्योहार के दौरान शराब दुकानें बंद रखी जाएं,ताकि त्योहार को शांति और सौहार्द के साथ मनाया जा सके।अध्यक्ष ने कहा कि यह त्योहार मुस्लिम समुदाय के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और ऐसे में शराब दुकानें बंद रखना आवश्यक है।श्री शेख ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा पहले से ही प्रदेश में शराब बंदी के लिए अभियान चलाया हुआ है,उसी अभियान के साथ मुस्लिम समाज भी मध्यप्रदेश मुस्लिम विकास परिषद के साथ कांधे से कांधा मिला कर खड़ा है।
ज्ञापन तहसीलदार शक्ति सिंह चौहान ने ग्रहण कर आगे प्रेषित करने की बात कही।ज्ञापन देने में मध्य प्रदेश मुस्लिम विकास परिषद के जिला अध्यक्ष मोहम्मद अथर ख़ान,ज़िला उपाध्यक्ष इमाम शाह शिकोह मदारी,नगर अध्यक्ष इटारसी हांजी शेख रमजान,कोषाध्यक्ष शेख शकील,हफीज़ खान,शेख इमरान,रशिद भाई,शेख फारूक,नदीम कुरैशी, शहजाद अली,अरमान गोलंदाज,याकूब अली, मोहम्मद इमरान खान,मौजूद रहे।




