ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
दो दिनों से मीडिया और सोशल मीडिया की सुर्खी में चल रहे इटारसी के युवक आरिफ खान चिश्ती की बात आखिरकार वृंदावन के प्रेमानंद महाराज जी के पास पहुंच ही गई।आरिफ ने बताया कि शनिवार को महाराज जी के आश्रम से प्रतीक जी का फोन आया जिन्होंने यह बताया कि आपका पत्र ईमेल के माध्यम से हमें प्राप्त हुआ,जिसे पाकर बहुत प्रसन्नता हुई,आपकी उदारता महाराज जी को बहुत पसंद आई।किंतु महाराज जी आपकी पेशकश को स्वीकार नहीं कर पाएंगे, लेकिन आपकी सोच बहुत अच्छी है शीघ्र ही महाराज जी आपको वृंदावन जरूर बुलाएंगे।एक मुस्लिम युवक की इतनी उदार सोच हो सकती है?इस विषय पर हर जगह और हर चौक चौराहों पर चर्चाएं चल रही हैं।आरिफ ने जब से पत्र लिखा है और वह मीडिया के माध्यम से सामने आया,तभी से लगातार आरिफ से लोग संपर्क कर रहे हैं,और उनकी इस सोच की सराहना कर रहे हैं।जिसने धर्म और समाज की सीमाओं को लांघकर मानवता और आपसी भाईचारे की मिसाल प्रस्तुत की है।

