बाबूलाल कहार पिता भैया लाल कहार, द्वारा बताया गया कि जगदीश कीर पिता धान्या कीर द्वारा मेरी निजी भूमि से धान की फसल काट ली गई और मुझे कहा गया कि यह जमीन हमारी है हमने इसकी रजिस्ट्री करा ली है। वही पीड़ित का कहना है कि जगदीश कीर के माध्यम से हमारे साथ मारपीट एवं जान से मारने की धमकी दी गई है, जिसको लेकर हमने कलेक्टर एवं एसपी को आवेदन दे चुके हैं। परंतु अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है एवं दबंग जगदीश कीर हमें अपनी ही भूमि पर प्रधानमंत्री आवास तक नहीं बनाने दे रहे हैं, जबकि उस भूमि का स्वामी मैं और मेरा परिवार है, प्रधानमंत्री आवास की पहली किस्त ₹25000 की राशि भी मेरे खाते में आ गई है परंतु दबंग जगदीश कीर द्वारा मुझे प्रधानमंत्री आवास नहीं बनाने दिया जा रहा है जिसको लेकर जनपद पंचायत भी मुझे नोटिस दे रही है।
पीड़ित बाबूलाल कहार द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पुलिस महानरीक्षक, पुलिस अधीक्षक, को आवेदन दिया गया है, पीड़ित का कहना है कि माखन नगर में अधिकारी बोल रहे हैं कि कार्यवाही आराम से होगी अभी टाइम लगेगा, प्रथम दृष्टि के अनुसार दस्तावेज देखे जाएं तो स्पष्ट रूप से नाम दर्ज हैं जिसमें जमीन पीड़ित के नाम पर है खसरा एवं रखवा पीड़ित के नाम पर ही अंकित है इसके बाद भी जगदीश कीर द्वारा बाबूलाल कहार के खेत की फसल काट ली गई, पीड़ित का कहना है कि मैं आर्थिक रूप से परेशान भी हूं और मुझे डराया धमकाया जा रहा है जिससे मैं मानसिक रूप से भी पीड़ित हो रहा हूं परंतु अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं और जल्द ही कार्यवाही नहीं कर रहे हैं।