विधायक और एस.डी.एम. की जुगलबंदी से जगमगाएगा सरकारी हॉस्पिटल,सिल्वर मिस्ट रीटेल प्राइवेट लिमिटेड रेत कंपनी ने भेंट किया सोलर प्लांट।

ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
मंगलवार का दिन इटारसी के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय को अंकित कर गया, जहां विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा,और एस.डी.एम टी.प्रतीक राव की क्षेत्र के लिए कुछ कर गुज़रने की सोच ने सरकारी हॉस्पिटल में आने वाले मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए,सोलर प्लांट इंस्टॉल करवा कर जनता को समर्पित कर दिया।सोलर प्लांट समाज सेवा में अग्रणी ज़िले में कार्य कर रही सिल्वर मिस्ट रीटेल प्राइवेट लिमिटेड रेत कंपनी द्वारा डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल इटारसी मे 10 किलो वाट का प्लांट कार्पोरेट सामाजिक उत्‍तरदायित्‍व(सीएसआर) निधि से भेट किया गया है।

प्लांट लगाने का क्या है मुख्य उद्देश्य,क्या है इसकी विशेषता।

सोलर प्लांट लगाने का मुख्य उद्देश इमरजेंसी मे अस्पताल के क्रिटिकल वार्ड में लाइट चले जाने के बाद भी वहा बिजली की समस्या नहीं हो पाए।यह सोलर प्लांट की विशेषता यह है कि इसमे बैटरी युक्त सोलर के द्वारा बिजली को  स्टोर करने की क्षमता है।उद्घाटन के कार्यक्रम का आयोजन डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी हॉस्पिटल इटारसी मे रखा गया था।

कार्यक्रम में कौन हुए शामिल।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ.सीताशरण शर्मा विधायक (पूर्व विधानसभा अध्यक्ष), नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे,अनुविभागीय अधिकारी टी. प्रतीक राव,तहसीलदार शक्ति तोमर,अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर राकेश चौधरी,सभापति पार्षद राकेश जाधव,राजेन्द्र सिंह सलूजा(टीटू सलूजा),हरप्रीत सिंह छाबडा,सिल्वर मिस्ट रीटेल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रतिनिधि साकिब अहमद विशेषत तौर पर उपस्थित रहे।इस पहल को साकार करने मे मुख्य भूमिका विधायक डॉ सीताशरण शर्मा एवं टी.प्रतीक राव(आईएएस)
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) इटारसी की है।

विधायक ने कहा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित विधायक डॉ.सीताशरण शर्मा ने अपने उद्बोधन मे कहा कि सोलर प्लांट लगने से अस्पताल मे बिजली का बैकअप हमेशा बना रहेगा,यहां आने वाले मरीजों को असुविधा नहीं होगी।

एस.डी.एम.का कहना है ।
अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)टी.प्रतीक राव ने इस पहल के पीछे की प्रेरणा साझा करते हुए बताया कि अस्पताल के निरीक्षण के दौरान यह देखा की यहा पर इमरजेंसी वार्ड मे बिजली की समस्या को देखते हुए सोलर प्लांट लगवाने की अत्यंत आवश्यकता थी,तभी अस्पताल मे सोलर प्लांट लगवाने का विचार मन मे आया,ओर विधायक जी से विचार विमर्श किया तभी ज़हन में समाजसेवी कंपनी का ख़्याल आया,हमने जब कंपनी से चर्चा की तो उनके द्वारा सकारात्मक जवाब आया और आज सिल्वर मिस्ट रीटेल प्राइवेट लिमिटेड के कार्पोरेट सामाजिक उत्‍तरदायित्‍व(सीएसआर) निधि के सहयोग से यह संकल्प पूरा हो सका है।

कंपनी प्रतिनिधि ने कहा।
सिल्वर मिस्ट रीटेल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रतिनिधि शाकिब अहमद ने बताया की हमारी कंपनी हमेशा से सामाजिक कार्यों मे आगे होकर योगदान देती है जिसके तहत हमने कार्पोरेट सामाजिक उत्‍तरदायित्‍व (सीएसआर)निधि से लगभग 11 लाख रुपए का सोलर प्लांट प्रदान किए हैं।आगे भी निरंतर हमारी फर्म द्वारा सामाजिक कार्यों के लिए योगदान करते रहेगी।

अधीक्षक ने किया धन्यवाद।

डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल इटारसी के अधीक्षक डॉ.राकेश चौधरी ने सिल्वर मिस्ट रीटेल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का आभार ओर धन्यवाद व्यक्त किया।

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)