खाद को लेकर किसान और समिति कर्मचारी आमने सामने,प्रबंधक दीक्षा लोधी को हटाने की कर रहे हैं माँग।

ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
मंगलवार को सुखतवा केसला क्षेत्र के किसानो का सहकारी समिति के कर्मचारियो के साथ खाद वितरण को लेकर विवाद होगया।झूठे आश्वासनों से परेशान किसानो ने राष्ट्रीय राजमार्ग 46 जाम कर दिया। राज्य मार्ग पर यातायात अवरुद्ध होने पर थाना प्रभारी को बीच बचाव पर आना पड़ा,थाना प्रभारी की समझाइश के बाद किसान हटे और सहकारी समिति के कार्यालय पहुंचकर कार्यालय में किसानों ने ताला डाल कर धरना दिया।सूचना मिलते ही तहसीलदार हीरु कुमरे एवं उनकी टीम सुखतवा सहकारी समिति कार्यालय पहुँचे और किसानों को समझाने का प्रयास किया। नाराज़ किसानों ने समिति संचालक एवं प्रबंधक से लिखित में माँग कि के वे किसानों को पूरा खाद वितरण करेंगे,आश्वासन के बाद ताला खोला गया।प्रदेश संयोजक दुर्गेश धुर्वे ने बताया कि समिति की शाखा प्रबंधक दीक्षा लोधी कभी समय पर कार्यालय नहीं आती हैं,और ना ही किसानों का फ़ोन उठाती हैं,जिससे किसानों में आक्रोश है। किसानों ने नारेबाज़ी करते हुए प्रबंधक को हटाने की माँग रखी,और लिखित ज्ञापन तहसीलदार हीरु कुमरे को सौंपा। इस मौके पर जनपद सदस्य संतोष सल्लाम,दुर्गेश धुर्वे,जनपद सदय विजय कावरे,उमेश इरपाचे,सरपंच मोहन सिंह भूसारे,सरपंच सरवन मर्सकोले,विष्णु यादव,अजय साहू,अंकित यादव,संजू काजले,जसमान,सोनू शुक्ला सहित सेंकड़ो किसान मौजूद रहे।

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)