सोहागपुर में सड़क विवाद पर मारपीट, युवक गंभीर घायल
सोहागपुर।
स्थानीय पुलिस ने सड़क विवाद के चलते हुई मारपीट के मामले में दो आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, फरियादी राहुल पिता हनुमंत कुशवाहा (उम्र 25 वर्ष), निवासी करनपुर, ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह बिजली विभाग में प्राइवेट कर्मचारी है। दिनांक 9 अगस्त 2025 की शाम लगभग 7 बजे वह अपने दोस्त गौरव कुशवाहा के साथ मोटरसाइकिल से बाजार सोहागपुर आए थे।
बताया गया कि पुराने थाने के पास स्थित रंगीराम चौराहा की ओर निकलते समय, पटैल चाय वाले की दुकान के सामने पीछे से आ रही एक मोटरसाइकिल ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। इस पर राहुल और गौरव ने मोटरसाइकिल चालक एवं उसके साथी से कहा कि गाड़ी सावधानी से चलाएं, वरना दुर्घटना हो सकती थी।
आरोप है कि इतना सुनते ही दोनों युवक मोटरसाइकिल से उतरकर गाली-गलौज करने लगे और कहा—”जब गाड़ी चलाना नहीं आता तो बाजार क्यों आते हो”—इसके बाद उन्होंने थप्पड़ और हाथों से मारपीट शुरू कर दी।
इसी दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे सुमित कुशवाहा को आरोपी अमित ठाकुर ने पास में पड़ी लकड़ी के डंडे से सिर के पीछे वार किया, जिससे वह घायल हो गया। घायल सुमित को पहले सोहागपुर में प्राथमिक उपचार दिया गया, बाद में हालत गंभीर होने पर उन्हें एम्स भोपाल रेफर किया गया।
पुलिस ने फरियाद के आधार पर मारपीट एवं अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।