ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
नगर पालिका अध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव के निर्देशन में एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के नेतृत्व में सफाई अपनाओ, बीमारी भगाओ अभियान चलाया जा रहा है।इस राष्ट्रव्यापी अभियान अंतर्गत जल जनित एवं वैक्टर जनित संक्रामक बीमारियों की रोकथाम/बचाव हेतु निकाय स्तर पर निरंतर संचालित समग्र स्वच्छता एवं स्वास्थ्य पर आधारित विशेष अभियान चलाया जा रहा है।
नपा के सतीश यादव ने बताया कि स्वच्छता प्रभारी दीक्षा तिवारी एवं स्वच्छता निरीक्षक अनुराग तिवारी इस कार्य की मानीटरिंग कर रहे हैं।इस अभियान के अंतर्गत नगरीय क्षेत्रों के समस्त जीव्हीपी का चिन्हांकन, सफाई एवं सौंदर्गीकरण आदि कार्य हैं।इसके साथ ही समस्त सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालयों की नियमित सफाई एवं रखरखाव हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पेयजल की गुणवत्ता परीक्षण और सैंपल की जांच उपरांत आपूर्ति।अधिक जोखिम वाले क्षेत्रों को चिन्हित कर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करना,निकाय स्तर पर कचरे का दैनिक पृथक्कीकरण, संग्रहण और परिवहन के कार्य को युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।आंगनवाड़ी केंद्रों और स्कूलों में छात्र-छात्रों द्वारा स्वच्छता अभियान और स्वच्छता व स्वास्थ्य पर केंद्रित चर्चा करना।सुरक्षित पेयजल की आपूर्ति और जल इकाइयों जैसे पानी की टंकी, पाइपलाइन,ट्रीटमेंट प्लांट आदि का रखरखाव।प्रोटेक्ट प्रिवेंट व ट्रीट रणनीति बीमारी से बचाव,रोकने,उपचार रणनीति को अपनाना आदि गतिविधियां संचालित की जा रही है।साथ ही नगरपालिका की टीम द्वारा गृहभेंट के माध्यम से नागरिकों को अपने घरों एवं आसपास स्वच्छता बनाए रखने और घरों व सार्वजनिक स्थानों पर जलभराव रोकने हेतु जागरूक किया जा रहा है। जुलाई माह में स्वच्छ हाथ अभियान इसका उददेश्य बच्चों व लक्षित वर्ग में हाथ धोने की आदत को रेखांकित करते हुए जनअभियान का संचालन कराना है।।
