ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
महिला बाल विकास विभाग और मुस्कान संस्था के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को ईश्वर रेस्टोरेंट में एक भव्य ‘प्रतिभा सम्मान समारोह’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को करियर मार्गदर्शन प्रदान करने के साथ-साथ उन्हें शिक्षा और साइबर सुरक्षा के प्रति जागरूक करना था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा रहे।साथ ही जिला महिला बाल विकास अधिकारी ललित कुमार डेहरिया,थाना प्रभारी गौरव सिंह बुंदेला,भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राहुल चौरे, सभापति राकेश यादव एवं मनजीत कलोसिया ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस समारोह का विशेष आकर्षण सिविल सेवा परीक्षा में 369 वीं रैंक हासिल करने वाले इटारसी के सपूत मोनू शर्मा रहे। मुस्कान संस्था द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया,और उन्होंने उपस्थित प्रतिभाशाली बच्चों को बहुमूल्य मार्गदर्शन प्रदान किया।इस अवसर पर विधायक डॉ. सीताशरण शर्मा ने अपने संबोधन में कहा,”आज हमारी बेटियां बेटों से किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं,वे पढ़ाई में भी अव्वल आकर परिवार का नाम रोशन कर रही हैं,मुझे विश्वास है कि आगामी भविष्य में वे नई चुनौतियों का सामना करते हुए एक नया मुकाम हासिल करेंगी।प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान करना हम सभी के लिए गर्व की बात है।
कार्यक्रम के मुख्य बिंदु,

प्रतिभा सम्मान समारोह: 10वीं और 12वीं कक्षा में 85% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले लगभग 150 मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया।
साइबर क्राइम पर कार्यशाला
थाना प्रभारी गौरव बुंदेला ने बच्चों को साइबर क्राइम के बारे में विस्तृत कानूनी जानकारी दी और उन्हें साइबर खतरों से बचाव के तरीकों के बारे में जागरूक किया।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना।
परियोजना अधिकारी दीप्ति शुक्ला ने ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ योजना के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी साझा की।
कार्यक्रम का सफल संचालन अनुष्का शर्मा द्वारा किया गया,स्वागत उद्बोधन अर्चना मालवीय ने दिया।मुस्कान संस्था के संचालक वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी मनीष ठाकुर ने आभार व्यक्त करते हुए बताया कि अब तक लगभग 150 बेटियों को सम्मानित किया गया है,और जल्द ही बेटों के सम्मान के साथ-साथ शेष रह गई मेधावी बेटियों को भी सम्मानित किया जाएगा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुस्कान संस्था की अधीक्षक ऋतु राजपूत, राहुल बनर्जी, नितिन वर्मा आंगनवाड़ी सुपरवाइजर, कार्यकर्ता और मुस्कान संस्था के सभी सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
