ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार को सुबह 6 बजे नर्मदापुर युवा मंडल के युवाओं ने प्रसिद्ध राष्ट्रीय पुरातत्व की धरोहर आदमगढ़ बड़ी पहाड़ियां की सबसे ऊंचाई पर जाकर योग किया। इस दौरान युवाओं ने योग की विभिन्न मुद्राएं कर योगासन किया गया। पहाड़िया की सबसे ऊंची चोटी पर युवा मनीष परदेशी,वीरू पटवा , सुंदरम अग्रवाल ,विशाल दीवान,निहाल राजपूत सहित अन्य युवाओं ने योग किया।


