कांग्रेस ने मालाखेड़ी वार्ड क्रमांक 10 मैं भरवाए नारी सम्मान योजना के फॉर्म
18 साल की बहनों की खुशी, बोली भाजपा ने हमें पात्र नहीं समझा कमलनाथ मुख्यमंत्री बनेंगे तो हमें मिलेंगे 1500 रुपए।
ताज ख़ान
नर्मदापुरम //
नर्मदापुरम – कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की महत्वपूर्ण योजना,नारी सम्मान योजना की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। रविवार को कांग्रेस अल्पसंख्याक विभाग के नेतृत्व में वार्ड क्रमांक 10 मालाखेड़ी, में नारी सम्मान योजना के फॉर्म भरे गए, जहां बहनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया । जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष शिवराज चंद्रोल ने कहा कि कमलनाथ माता बहनों के साथ है, और भाजपा की तरह झूठ फरेब से कोसों दूर है।कमलनाथ का वचन है कि कांग्रेस सरकार बनते ही हर माता बहन के खाते में 1500 रुपए प्रतिमाह और ₹500 /में गैस सिलेंडर मिलेगा । भाजपा सरकार ने बहनों के साथ धोखा ही किया है।अल्पसंख्यक कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष शब्बीर खान ने कहा कि कमलनाथ वचन के पक्के हैं,बहनों के सम्मान के साथ 100 यूनिट बिजली माफ और दूसरी ओर 200 यूनिट का बिल हाफ,यह जनता को बड़ी सौगात है।युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विकास आर्य ने कमलनाथ की किसान ऋण माफी योजना और पुरानी पेंशन बहाल करने के वचन को दोहराया ।18 साल की बहनों का भी हुआ पंजीयन, बोली – भाजपा ने धोखा दिया हम कमलनाथ के साथ हैं –
भारतीय जनता पार्टी की लाडली बहना योजना में 18 साल की बहनों को पात्र नहीं बनाया, वहीं कांग्रेस की कमलनाथ की नारी सम्मान योजना में18 साल पूर्ण करके 59 साल तक की माता बहनों को योजना में पात्र बताया है।स्थानीय मेघा खरे ने नारी सम्मान का फॉर्म भरते ही अपनी खुशी व्यक्त की,उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने 18 साल की बहनों को इस योजना के लिए अपात्र बताया वही कमलनाथ ने इन युवा पीढ़ी की बहनों का ध्यान रखा।हम कांग्रेस के साथ हैं ।
लाडली बहना में पंजीकृत बहनों के खाते में नहीं पहुंचे पैसे – वही छाया खरे और वर्षा विश्वकर्मा ने बताया कि उन्होंने लाडली बहना के फॉर्म भरे थे किंतु उनके खाते में पैसे नहीं आए हैं, इसलिए वे कमलनाथ की नारी सम्मान योजना के फॉर्म भर रहे हैं और उन्हें विश्वास है कि कांग्रेस की सरकार बनने पर उनके खाते में 1500 रुपए और ₹500 में गैस सिलेंडर मिलेगा ।
नर्मदापुरम जिले में नारी सम्मान योजना पहुंचा 80000 के पार –
कमलनाथ की नारी सम्मान योजना की लोकप्रियता के चलते 15 जून तक की प्रगति रिपोर्ट में नर्मदा नर्मदापुरम जिले में 79275 फॉर्म भर चुके हैं।जिला संगठन मंत्री मधुसूदन यादव के मुताबिक सिवनी मालवा विधानसभा में 15600, होशंगाबाद विधानसभा में 18850, सोहागपुर विधानसभा में 33750,वही पिपरिया विधानसभा में 11075 फॉर्म अब तक भरे जाने की जानकारी है और अभी भी चारों विधानसभाओं में यह आंकड़ा 80 हजार के ऊपर पहुंच चुका है । आज फॉर्म भरने में आबिद सिद्दीकी, लोकेश खरे, हसीब खान, सुल्तान खान, मुकेश यादव, करीम खान, हमीद खान, राजू यादव, बलिराम सरेआम, सलीम खान, सपन यादव, हलीम खान, जहीर खान समेत अनेक कांग्रेस जन उपस्थित रहे ।