मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए भेजा बैरागड़।
ताज ख़ान
इटारसी //
परम श्रद्धेय संत हिरदाराम जी के आशीर्वाद एवं बाबा गोदड़ी वाला की कृपा एवं सिद्ध भाऊ जी के मार्गदर्शन में सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय एवं बाबा गोदड़ी वाला धाम के सहयोग से रविवार 18 जून को 22 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु विशेष बस द्वारा बैरागढ़ भिजवाया गया। सन्मुख दास सनी चेलानी ने जानकारी देते हुए बताया की मरीज़ों को बैरागढ़ में एडमिट किया जाएगा और कल सोमवार को सुबह ऑपरेशन होंगे मंगलवार इन मरीज़ों को विशेष बस द्वारा वापस इटारसी पहुंचाया जाएगा इस कार्य में इटारसी आँख जांच केंद्र का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ जिसमें शैलजा एवं डॉ पूजा मालवी उपस्थित हुए।