आतंकी हमले के विरोध मे पूर्व सैनिकों के नेतृत्व मे निकाली विशाल वाहन रैली।

ताज ख़ान
नर्मदापुरम//इटारसी
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम मे 26 भारतीय नागरिकों की पाकिस्तान परस्त आतंकवादियों के द्वारा नृशंस और बर्बरता पूर्ण हत्याओं के विरोध मे रविवार को बड़ी संख्या में उप नगर नया यार्ड के युवा,बुजुर्ग एवं मातृशक्ति पूर्व सैनिकों के नेतृत्व मे सड़क पर उतरे,और आतंकवाद का पुतला दहन करने के पश्चात आतंकी हमले मे शहीद हुए भारतीय नागरिकों को अपनी श्रद्धांजली अर्पित की।न्यू यार्ड आजाद नगर खेल मैदान से विशाल दुपहिया वाहन रैली मे”पाकिस्तान मुर्दाबाद,आतंकवाद मुर्दाबाद और वंदेमातरम”के नारे लगाते हुए पूर्व सैनिकों के नेतृत्व मे विशाल वाहन रैली इटारसी के जयस्तंभ चौक पर पहुंची जहां पर आतंकवाद के पुतले का दहन कर जमकर आतंकवाद और पाकिस्तान के विरुद्ध नारेबाजी की गई।इसके बाद वाहन रैली आजाद नगर खेल मैदान पर वापस आई जहां आतंकवाद के दो पुतलों का दहन करते हुए शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित की गई।
पूर्व सैनिकों की तरफ से मेजर डॉक्टर पंकजमणि पहारिया,एवं नगरपालिका उपाध्यक्ष( पूर्व सैनिक) निर्मल सिंह राजपूत,भारतीय जनता पार्टी जिला उपाध्यक्ष शैलेन्द्र दीक्षित,मातृशक्ति श्रीमती रीना डोईफोड़े,मुस्लिम युवा शेख यूनुस के द्वारा कड़े शब्दों मे आतंकी हमलों की निंदा की गई और शहीद नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
वाहन रैली संयोजक भवानी शंकर दुबे,शेख फारुख, पुलकित सराठिया( गोल्डी) सतीश चव्हाण,हेमराज सिंह सिसौदिया,मातृशक्ति श्रीमती रीना डोईफोड़े,विजय भंगाले,राजीव दुबे,अखिलेश बिल्लोरे,संजय यादव,संजू स्वामी,अभिषेक राजपूत,देवेन्द्र परिहार,अभिषेक पांडे,अभिषेक कनोजिया,बबलू मालवीय एवं युवा साथियों द्वारा वाहन रैली का संयोजन किया गया।
इस विशाल वाहन रैली मे नरेश पाठक,लखन सोनी,मुन्ना पाल,दिनेश पौनीकर,संतोष मालवीय,मनोज लिंगायत,राहुल तिवारी,रामशिरोमणि मिश्रा,शेख इमरान,रीतेश भेरुआ,मोतीलाल,विनोद पचौरी,जयप्रकाश सचान,राजेश सराठे,कपिल नागले,हमीद खान,महेश राजपूत,उमेश निकम,सुनील डोंगरे,नीतेश देवडा,अंकुश मसीह,रजत पवार,श्रीमती अनीता शुक्ला,श्रीमती बबीता सांगुले,श्रीमती ऊषा नागवंशी,धर्मेंद्र ओनकर,हितेश ओनकर,नवीन महतो,महेश महतो,कार्तिक वर्मा,रवींद्र वर्मा,मयंक वर्मा,शिवम महतो,राजेन्द्र वर्मा,विपिन महतो,रामू चौधरी,मनोज सिंह राजपूत,अनिल राजपूत,नीतेश राजपूत,तरुण पगारे,धनीराम बौरासी,अनुज तिवारी,अनुज चौधरी,हर्षित राजपूत,अमित ठाकुर,भैरोंसिंह राजपूत,राजेन्द्र राजपूत, फरीद खान,सहित बड़ी संख्या मे नागरिकगण उपस्थित रहे।

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)