ताज ख़ान
इटारसी //
इटारसी कांग्रेस की नारी सम्मान योजना के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 9 पीपल मोहल्ला में नगर अल्पसंख्यक विभाग के तत्वाधान में नारी शक्तियों ने भरे नारी सम्मान योजना के फार्म,नारी सम्मान योजना के प्रति वार्ड की महिलाओं योजना को लेकर काफी उत्साह देखा गया, बड़ी संख्या में नारी शक्ति ने कैंप में पहुंचकर योजना के फार्म जमा किए।कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष मयूर जयसवाल,अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय सदस्य परमजीत सिंह लाली सलूजा, अल्पसंख्यक विभाग के नगर अध्यक्ष शेख इरफान गोलंदाज, जिला महामंत्री हाजी शेख रमजान, युवक कांग्रेस नगर अध्यक्ष सौम्य दुबे ,युवा विधानसभा अध्यक्ष गोल्डी बेस, सचिव नदीम कुरैशी, महामंत्री हरप्रीत सिंह जुनेजा, सचिव शेख इसरार, शेख मुजीबुर रहमान, शाकिब कुरेशी, शेख इमरान, आदि वार्ड के नागरिक एवं महिलाएं मौजूद रहीं।