ताज ख़ान
नर्मदापुरम//इटारसी
निर्वाचन शाखा स्वीप प्लान अंतर्गत मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए बनाई गई शॉर्ट फिल्म,खान बाबा, और सामाजिक फिल्म छूने नही देते को सम्मानित किया गया।निर्वाचन शाखा स्वीप प्लान अंतर्गत मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए बनाई गई शॉर्ट फिल्म,खान बाबा,इस फिल्म में यह दिखाने की कोशिश की गई है की एक वोट की क्या कीमत होती है।एक वोट से प्रत्याशी जीत जाता है।और एक वोट कम मिलने से प्रत्याशी हार भी जाता है। इसका उद्देश्य मतदाताओं को जागरूक करना और उनके मन में यह भाव पैदा करना कि आपका एक वोट कितना कीमती है।आपका वोट डालना देश के प्रति एक जिम्मेदारी है,और आपका अधिकार भी है की आप स्वतंत्र रूप से अपने मनपसंद प्रत्याशी को वोट देना का अधिकार है।
इस शॉर्ट मूवी खान बाबा में निर्वाचन शाखा के सभी शासकीय अधिकारी, कर्मचारियों एवं शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल खरसानिया के छात्र-छात्राओं ने काम किया है।और इस पूरी फिल्म को वहीं पर फिल्माया गया है।खान बाबा,मूवी के निर्माता निर्देशक एवं लेखक मो. शफीक खान,सिवनी मालवा से कलाकार पवन शर्मा एवं सहयोगी पत्रकार अजीम चान्द के द्वारा सहयोग किया गया है।
*छूने नहीं देते का उद्देश।*
सामाजिक शार्ट फिल्म बनाई गई है,छूने नहीं देते इसका उद्देश व्याप्त भेदभाव और छुआछूत को दूर करना है।वहीं इस फिल्म को खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में फिल्म अभिनेता एवं आयोजक राजा बुंदेला एवं एक्टर राम बुंदेला,आयोजन समिति के सदस्य आरिफ शहडोली,फ्रांस फिल्म एक्टर मोरिन बार्गो एवं फिल्म राइटर एंड डायरेक्टर बरनाली राय,झांसी न्यायाधीश ए.के. चंदेल ने फिल्म की समीक्षा कर फिल्म के निर्माता निर्देशक मो.शफीक खान,सिवनी मालवा से कलाकार पवन शर्मा एवं अन्य कलाकारों की सराहना की और फिल्म निर्देशक निर्माता व लेखक श्री खान और सहयोगी कलाकार पवन शर्मा को बधाई देते हुए कहा के हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं आपकी फ़िल्म सराहनीय है हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
इन्होंने दी बधाई।
वहीं इस उपलब्धि पर बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे,कोरियोग्राफर अमित उपाध्याय,फ़िल्म लेखक हरिओम शर्मा (नायक ),हेमंत व्यास, आदर्श शर्मा,मालवीय जी, अनंत मोहन,राजीव पंडित,रामनरेश पालीवाल रामबख्श पर्ते,इकबाल खान, संजीव माहेश्वरी,बृजमोहन गौड़,आर जी धावरे,शादाब खान,सन्तोष कुमार धनवारे,धर्मेंद्र योगी,बिहारी लाल सैनी,अजय राव,गंभीर सिंह राजपूत,सूरज सिंह राजपूत आदि क्षेत्र वासियों ने बधाई दी एवं उज्जवल भविष्य की कामना की है।