ताज खान
नर्मदापुरम //
समाज सेवा में अग्रणी संस्था मददगार आर्मी नर्मदापुरम जिले से हज की पवित्र यात्रा पर जा रहे हाजियों का स्वागत करेगी। संस्था के संस्थापक आरिफ खान ने बताया कि इस वर्ष नर्मदापुरम जिले से लगभग 62 मुस्लिम समाज के लोग हज की पवित्र यात्रा पर रवाना हो रहे हैं, उन तमाम यात्रियों का मददगार आर्मी ने नर्मदापुरम में स्थित हजरत कलमेशाह दाता रहमतुल्लाह अलेह की दरगाह पर बुधवार 14/जून को दोपहर 12बजे स्वागत सम्मान समारोह रखा है, जिसमें यात्रा पर जा रहे हाजी शिरक़त करेंगे।इस कार्यक्रम में नर्मदापुरम शहर के कई गणमान्य नागरिक भी शामिल होकर हज यात्रियों का स्वागत करेंगे और उनका सम्मान करेंगे।
Similar Posts
By TAJ
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments