अखिल भारतीय कायस्थ महासभा से जुड़ रहा है कारवां,मां नर्मदा को निर्मल बनाने सेठानी घाट पर लगातार चल रहा सफाई अभियान ।

ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
मां नर्मदा के सेठानी घाट पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा द्वारा हर रविवार को सफाई अभियान चलाया जा रहा है।समाज द्वारा जागरूकता फैलाने का महत्वपूर्ण कार्य किया है। इस अभियान का नेतृत्व महासभा के अध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव और जिला उपाध्यक्ष एवं प्रवक्ता प्रीति खरे ने किया।सफाई अभियान में समाज के नपा उपाध्यक्ष अभय वर्मा,विजय वर्मा,अशोक वर्मा,सी बी खरे,केशव वर्मा,प्रदीप श्रीवास्तव,चेतन वर्मा,प्रीति खरे,ऊषा वर्मा,ईरा वर्मा, ज्योति वर्मा,सोनिया श्रीवास्तव,ख्याति सक्सेना, शीतल श्रीवास्तव,सारिका सक्सेना,हर्षा वर्मा,सहित अन्य पदाधिकारी शामिल हुए।

इंदौर की तर्ज पर होगी सफाई आगे बढ़ेगा मिशन।
समाज के अध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव ने बताया कि समाज के अलावा अन्य लोग भी सफाई अभियान में बढ़ चलकर हिस्सा ले रहे हैं।हम नर्मदापुरम को सफाई में इंदौर की तर्ज पर स्वच्छता की ओर बढ़ाने का मिशन चला रहे हैं।घाटों पर सफाई अच्छी हो जिससे बाहर से आने वाले श्रद्धालु भी नर्मदापुरम के घाट की और शहर की सफाई से खुश हों।

मां नर्मदा की शुद्धता बनाए रखने का प्रयास।
सफाई अभियान के दौरान घाट पर जमा मलबे,कचरे और कूड़े को इकट्ठा कर डस्टबिन में डाला गया। सीबी खरे ने कहा कि घाट की सीढ़ियों पर जमे कचरे को भी हटाया गया,जिससे स्नान करने वालों को किसी दुर्घटना का सामना न करना पड़े।इस बार विशेष रूप से सीढ़ियों और सीढ़ी किनारे की गहराई तक सफाई की गई,जिससे न केवल घाट की सुंदरता बढ़ी,बल्कि नर्मदा जल की शुद्धता बनाए रखने का प्रयास  सफल हुआ।

प्रदूषण से बचाने का संदेश।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य न केवल सफाई करना था,बल्कि लोगों को जागरूक करना भी था ।चेतन वर्मा ने कहा कि समाज द्वारा डिटॉल,साबुन, सर्फ और अन्य रसायन युक्त उत्पादों का उपयोग न करने की सलाह दी गई।ये केमिकल युक्त उत्पाद न केवल पानी को प्रदूषित करते हैं,बल्कि नदी में रहने वाले जीव-जंतुओं, विशेषकर मछलियों के जीवन को भी खतरे में डालते हैं।

सामूहिक प्रयास और सफाई का संदेश।
अभियान में शामिल सभी सदस्यों ने नर्मदा नदी को स्वच्छ और सुरक्षित रखने का प्रण लिया।केशव वर्मा ने कहा कि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने इस तरह के सामाजिक कार्यों के माध्यम से स्थानीय नागरिकों को प्रेरित किया कि वे भी इस पुण्य कार्य में योगदान दें और नर्मदा नदी के महत्व को समझें।

स्थानीय निवासियों का भी समर्थन इसे बना रहा है सफल।
समाज की पदाधिकारी हर्ष वर्मा ने कहा यह अभियान न केवल महासभा के सदस्यों का प्रयास है,बल्कि स्थानीय निवासियों का भी समर्थन इसे सफल बना रहा है। साफ सफाई से हमें मां नर्मदा को निर्मल कोमल बनाना है।समाज ने कहा कि नदियों को प्रदूषण मुक्त करें।

पर्यावरण संरक्षण।
ईरा वर्मा ने कहा कि इस तरह के प्रयास केवल सफाई तक सीमित नहीं हैं,बल्कि ये समाज में पर्यावरण संरक्षण और जागरूकता का संदेश भी फैलाते हैं।नर्मदा नदी, जिसे जीवनदायिनी माना जाता है,उसकी स्वच्छता बनाए रखने के लिए यह पहल अत्यधिक सराहनीय है।

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)