ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
किसान एकता महासंघ राष्ट्रीय कार्यालय गांधीनगर दिल्ली के द्वारा भारत के किसानों की आवाज़ को बुलंद करते हुए महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी रमेश कंसाना की सहमति एवं देवेंद्रसिंह सोमवंशी वा मध्यप्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष इमरतलाल ग्वाल की सहमति से तुकाराम यादव यादवेश निवासी ग्वालटोली नर्मदापुरम(होशंगाबाद)को मध्यप्रदेश मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है।वहीं राहटगांव सोडलपुर निवासी गौतम यादव को संगठन मंत्री बनाया गया है।किसान एकता महासंघ के सभी पदाधिकारी सदस्यों ने श्री यादव यादवेश,एवं गौतम यादव को बधाई और शुभकामनाए देते हुए आशा व्यक्त की है की नव नियुक्त पदाधिकारी अपने क्षेत्र के किसानों की समस्याओं को हल करने में संघर्षरत रहते हुए किसान एकता महासंघ की लोकप्रियता किसानों में बनाए रखने को प्रयासरत रहेंगे,और पूरी ईमानदारी के साथ निस्वार्थ भाव से किसानों की आवाज को बुलंद करने का काम करेंगे।