कलेक्टर सोनिया मीणा का सोहागपुर ग्रामीण क्षेत्रों में दौरा, चौपाल लगाकर ग्रामीणों से की चर्चा हितग्राही मूलक योजनाओ की समीक्षा

शासन की योजनाओं के लाभ से कोई भी पात्र हितग्राही वंचित न रहे, सभी अधिकारी/कर्मचारी अपने दायित्वों के प्रति सजग रहें : कलेक्टर

कलेक्टर ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना

ग्राम पंचायत शोभापुर, ढिकवाड़ा, तिघड़ा, माछा सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों का सघन दौरा किया

राजस्व महाभियान 3.0 के तहत लक्ष्य अनुरूप कार्य नहीं किए जाने पर दो पटवारियों को नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान पंचायतवार हितग्राहीमूलक योजनाओं एवं अभियानों की प्रगति की समीक्षा की

शासन की योजनाओं के लाभ से कोई भी पात्र हितग्राही वंचित न रहे, यह बात कलेक्टर सोनिया मीना ने ग्राम पंचायत शोभापुर, ढिकवाड़ा, तिघड़ा, माछा सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों के सघन निरीक्षण के दौरान कही। गुरुवार को कलेक्टर द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से सीधे संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुना।

कलेक्टर ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों से बातचीत की और उनकी आवश्यकताओं तथा समस्याओं को समझा। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने दायित्वों के प्रति सजग रहने और शासन की योजनाओं को सही ढंग से लागू करने के लिए निर्देश दिए।

कलेक्टर ने ग्राम पंचायतों में कचरा प्रबंधन की समीक्षा की। उन्होंने पंचायतों में कचरा प्रबंधन के लिए क्षमता निर्माण किए जाने की दिशा में विशेष प्रयास किए जाने पर जोर दिया।

कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि ग्राम पंचायतों में बेहतर एवं प्रभावी अपशिष्ट प्रबंधन योजना तैयार करें। सीएमओ नगर पालिका से समन्वय स्थापित कर सभी सचिव जीआरएस एवं इंजीनियर ठोस अपशिष्ट प्रबंधन योजना और मॉडल की प्रक्रिया को समझें। कलेक्टर ने आयुष्मान भारत योजनान्तर्गत 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वृद्धजनों के कार्ड बनाने की प्रगति की समीक्षा की। सचिव ग्राम पंचायत शोभापुर ने बताया कि पंचायत अंतर्गत 298 कार्ड के विरुद्ध 282 कार्ड बनाए जा चुके है शेष प्रकरणों में तकनीकी त्रुटि सुधार कर शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा।

कलेक्टर सोनिया मीना ने निर्देशित किया है की 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगो के कार्ड के अतिरिक्त आयुष्मान भारत योजना के अन्य प्रकरणों में भी सक्रियता से कार्य किया जाता रहे। आधार, फिंगरप्रिंट से संबंधित समस्याओं के लिए कियोस्क संचालक से समन्वय कर उनका समाधान करें। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा संचालित यह योजना बहुत ही हितकारी एवं आवश्यक योजना है। योजना में कोई भी पात्र हितग्राही वंचित न रहे इस बात का विशेष ध्यान दे।

कलेक्टर ने पेंशन प्रकरणों में शत प्रतिशत ई केवाईसी सेचुरेशन किए जाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने सभी पंचायतों में जल जीवन मिशन अंतर्गत संचालित नल जल योजनाओं की प्रगति की भी समीक्षा की। कलेक्टर ने पीएम किसान सम्‍मान योजना के पात्र हितग्राहियों के ई केवाईसी समय रहते हुए पूर्ण किए जाने का कार्य तथा मृत्यु हो चुके या स्थानांतरित हो चुके हितग्राहियों की जानकारी पोर्टल से डिलीट किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा है कि स्थानांतरित हो चुके तथा केवाईसी के लिए शेष बचे हुए हितग्राहियों को तहसील स्तर से पृथक रूप से सूचित किया जाए।

ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर को अवगत कराया गया कि कुछ स्थानों पर नल जल योजना के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों का मरम्‍मत नहीं किया गया है जिससे आवागमन में व्यवधान उत्पन्न होते हैं तथा कुछ नल जल कनेक्शन अभी भी कार्य नहीं कर रहे हैं। कलेक्टर ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देशित किया है कि हैंडोवर किए हुए कार्य अगर अक्रियाशील है, तो ऐसे नल जल कार्य की रिपोर्ट प्रस्तुत करें साथ ही नल जल योजनाओं के कारण क्षतिग्रस्त हुई सड़कों का रेस्टोरेशन कार्य भी समय रहते हुए किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सख्त हिदायत दी है कि इस प्रकार की लापरवाही से शासन प्रशासन की छवि पर गलत प्रभाव पड़ता है इसलिए समय पर सभी योजनाओं को पूर्ण करते हुए तत्काल सड़कों का रेस्टोरेशन भी किया जाए। नल जल योजना अंतर्गत सभी यंत्री एवं उप यंत्री तथा अधिकारी रुचि लेकर कार्यों को संपादित करें। ठेकेदार द्वारा अगर कार्य नहीं किया जा रहा है तो उनके कॉन्ट्रैक्ट निरस्त करने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने अनु विभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर को निर्देशित किया कि नियमित रूप से जल जीवन मिशन की समीक्षा करते रहें।

कलेक्टर ने सभी ग्राम पंचायत में राजस्व महाभियान 3.0 अंतर्गत की जा रही कार्यवाहियों की समीक्षा कर अधिकारियों को निर्देशित किया कि अभियान के दौरान कोई भी राजस्व अधिकारी, आर आई, पटवारी आदि कर्मचारी किसी भी प्रकार की लापरवाही ना करें। समय रहते हुए आवेदनकर्ताओं के प्रकरणों का निराकरण सुनिश्चित करें। कलेक्टर ग्राम पंचायत शोभापुर, ढिकवाड़ा, तिघड़ा, माछा आदि ग्रामों में राजस्व महा अभियान 3.0 की कार्य प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत शोभापुर एवं ढिकवाडा मैं अभियान के तहत किया जा रहे कार्यों में लक्ष्य अनुरूप प्रगति न किए जाने पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने लक्ष्य अनुरूप कार्य नहीं करने वाले पटवारियों को नोटिस जारी करने के निर्देश तहसीलदार सोहागपुर को दिए। फार्मर रजिस्ट्रेशन की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि इस कार्य को अति गंभीरता तथा सजगता से किया जाए। फार्मर आईडी रजिस्ट्रेशन जनरेट किए जाने के लिए घर-घर जाकर किसानों से सतत रूप से संपर्क साधा जाए तथा उन्हें इसकी उपयोगिता तथा आवश्यकता के संबंध में आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराए। सभी पटवारी, पंचायत सचिव, जीआरएस आपसी तालमेल से आधार आर ओ आर एंट्री की कार्यवाही सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने ग्राम वासियों की राजस्व संबंधी भ्रांतियां का भी समाधान किया।

निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पहुंचकर कलेक्टर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से चर्चा कर सैम/मैम बच्चों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि लक्ष्य निर्धारित कर सैम/मैम श्रेणी के बच्चों को उनकी श्रेणी से बाहर निकलने की दिशा में प्रयास करें साथ ही गर्भवती महिलाओं को एवं कुपोषण से पीड़ित बच्चों को भी पोषण आहार नियमित रूप से उपलब्ध किया जाता रहे। कलेक्टर सुश्री मीना ने निर्देशित किया है कि सभी कार्यकर्ता पोषण ट्रैकर एप पर नियमित रूप से उपस्थिति सुनिश्चित करें। कलेक्‍टर ने आंगनबाडी केन्‍द्रों पर भी बच्‍चों से बात की।

कलेक्टर ने ग्रामीण क्षेत्रों में खाद वितरण की भी समीक्षा की तथा सोहागपुर कैश सेल प्वाइंट तथा सेमरी हरचंद डबल लॉक गोदाम पर खाद की वर्तमान उपलब्धता की जानकारी भी एसडीएम सोहागपुर से प्राप्त की। कलेक्टर सुश्री मीना ने निर्देश दिए कि राशन आपके ग्राम योजना के लिए संलग्न वाहन नियमित रूप से घर राशन वितरित करें इसके लिए नियमित रूप से उनकी मॉनिटरिंग करें। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उपलब्ध संसाधनों का बेहतर तरीके से उपयोग करें। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने शिक्षा, स्वास्थ्य, विद्युत आदि की भी विस्तारपूर्वक समीक्षा की। उन्होंने विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं बीआरसी को निर्देशित किया है कि बच्चों को दी जाने वाली शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दें। नियमित रूप से शालाओं का निरीक्षण करें तथा आगामी परीक्षाओं में अच्छे परिणाम प्राप्त करें।

चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्याएं

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर सोनिया मीना ने चौपाल लगाकर ग्रामिणो की समस्याओं को सुन। ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को अपनी समस्याओं से अवगत करवाया। ग्राम पंचायत शोभापुर के ग्रामीणों द्वारा नल जल योजना के कारण क्षतिग्रस्त की गई सड़कों के रेस्टोरेशन न किए जाने की समस्या कलेक्टर के समक्ष रखी गई। कलेक्टर ने ई पीएचई को निर्देशित किया है कि ग्रामीणों द्वारा बताई गई सड़क का रेस्टोरेशन कार्य शीघ्र पूर्ण करवाए तथा सीईओ जनपद पंचायत सोहागपुर उक्त कार्य की मॉनीटरिंग कर उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। इसी प्रकार ग्राम ढिकवाड़ा के कृषकों द्वारा दिकवाड़ा माइनर नहर की साफ सफाई न होने के कारण नहर में पानी का प्रवाह बाधित होने की समस्या से कलेक्टर को अवगत कराया। कलेक्टर ने एसडीएम सोहागपुर तथा उपयंत्री जल संसाधन को निर्देशित किया है कि उक्त क्षेत्र में मशीन द्वारा साफ सफाई करवाते हुए पानी का प्रभाव सुचारू करवाया जाए। ग्राम पंचायत ढिकवाड़ा अंतर्गत नाली निर्माण का कार्य लंबित होने की शिकायत, ग्राम के लाल सिंह कुशवाहा द्वारा परिवार आईडी से समग्र आईडी अलग किए जाने की समस्या का समधान किए जाने के लिए कलेक्टर से गुहार की। साथ ही साथ ग्रामीणों ने गांव में शमशान घाट निर्माण के लिए भी कलेक्टर के समक्ष अपनी मांग रखी जिस पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने सीईओ जनपद पंचायत सोहागपुर को निर्देशित किया है कि एक सुव्यवस्थित प्रस्ताव तैयार कर स्वीकृति अनुसार शमशान निर्माण करवाए। कलेक्टर ने गांव को आबादी भूमि घोषित किए जाने कि ग्रामीणों द्वारा मांग के संबंध में आवश्यक कार्यवाही किए जाने के लिए एसडीएम,तहसीलदार तथा जनपद सीईओ को निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि अधिकारी एक सप्ताह के भीतर दोनो समस्याओं के समाधान के लिए की गई कार्रवाई पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करे। इन सबके अतिरिक्त ग्रामीणों द्वारा राजस्व संबंधी समस्याओं, पीएम आवास, गौशाला निर्माण, अव्यवस्थित विद्युत तारों आदि की समस्याओं को कलेक्टर के समक्ष रखा। कलेक्टर ने सभी की समस्याएं सुन कर अधिकारियों को निर्देशित किया है कि ग्रामवासियों से प्राप्त शिकायतो का आवश्यक रूप से निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शासकीय भूमि का सर्वे कर अवैध अतिक्रमण हटाए साथ ही साथ विद्युत तारों को व्यवस्थित करने के लिए विद्युत विभाग आवश्यक कार्यवाही करें।

कलेक्टर ने कहा कि ग्राम वासियों का भी दायित्व बनता है कि शासन प्रशासन के साथ तालमेल स्थापित कर अपने ग्रामों को एक आदर्श और विकसित ग्राम बनाएं। शासन एवं प्रशासन की जिम्मेदारी है कि हर स्तर पर सहायता उपलब्ध करवाए। उन्होंने कहा कि अंतिम पंक्ति में बैठे हुए पात्र हितग्राहियों को भी शासन की योजना का लाभ प्राप्त हो इसके लिए प्रशासन सदैव सजग एवं प्रतिबद्ध है।

कलेक्टर ने राम पथ गमन के लिए चिन्हित ग्राम माछा में किया भगवान श्री राम का पूजन अर्चन

कलेक्टर सोनिया मीना ने राम पथ गमन योजना के तहत चिन्हित ग्राम माछा में भगवान श्री राम के मंदिर पहुंचकर पूजन अर्चन किया। इस अवसर पर उन्होंने वहां स्थित श्री राम पद चिन्ह का भी दर्शन किया।

ग्रामवासियों ने बताया कि यह पद चिन्ह उस समय के हैं, जब भगवान श्री राम इस गांव से निकले थे। कलेक्टर ने पूजा अर्चना के बाद ग्रामवासियों से राम पथ गमन से जुड़े धार्मिक एवं सांस्कृतिक महत्व पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने बताया कि राम पथ गमन अंतर्गत शासन द्वारा ग्राम माछा का राम मंदिर भी चिन्हित किया गया है।

कलेक्टर ने निर्माणाधीन सीएम राइस स्कूल सोहागपुर का किया निरीक्षण

कलेक्टर ने निर्माणाधीन सीएम राइस स्कूल सोहागपुर का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल के विभिन्न निर्माण खंडों का बारीकी से निरीक्षण किया और निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया।

कलेक्टर ने स्कूल के निर्माण कार्य के दौरान गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और निर्माण कार्य में निर्धारित मानकों का पालन सुनिश्चित किया जाए।

इसके साथ ही कलेक्टर ने समय सीमा के भीतर निर्माण कार्य पूर्ण करने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने यह भी कहा कि स्कूल भवन का निर्माण गुणवत्तापूर्ण और सुरक्षित होना चाहिए, ताकि छात्रों को एक बेहतर शैक्षिक वातावरण मिल सके।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम सोहागपुर असवन राम चिरामन, तहसीलदार राकेश खजुरिया, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)