
ग्राम पंचायत अजनेरी में आज टीकाकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें गर्भवती माताएं एवं शिशु वती माताएं टीकाकरण के लिए आंगनवाड़ी भवन पहुंची, एवं गर्भवती माता यूरिन टेस्ट के लिए सुरक्षित स्थान ढूंढती रही, परंतु ग्राम अजनेरी में आंगनवाड़ी भवन के पास शासकीय स्कूल के शौचालय उपलब्ध है परंतु उनमें हमेशा ताला ही डाला रहता है।
तब गर्भवती माताओं को यूरिन टेस्ट के लिए कोई उचित स्थान उपलब्ध नहीं था, ऐसे में शासकीय स्कूल में बने शौचालय का उपयोग हो सकता था, परंतु गर्भवती माताओं को यूरिन टेस्ट के लिए शर्मसार होना पड़ा।
जिसका मुख्य कारण था शासकीय स्कूल के शौचालयों पर ताला डला रहना है।

ग्रामीणों द्वारा स्कूल शिक्षक नितिन परसाई से पूछा गया यह शौचालय आप क्यों नहीं खोलते हैं, तब स्कूल शिक्षक नितिन परसाई का कहना था कि बच्चे इसे गंदा कर देते हैं, बड़ा प्रश्न यह है कि यदि बच्चे इसे गंदा कर देते हैं शौचालय किन लोगों के लिए निर्मित किया गया है?
वर्तमान में भाजपा सरकार प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान महिलाओं को सशक्त बना करने के लिए एवं महिलाओं को कई योजना से लाभान्वित करने के लिए योजनाएं संचालित की एवं घोषणाएं कर रहे हैं, तो प्रशासनिक अमला उनके सपनों पर पानी फिरता दिखाई दे रहा है। वही एक यह बड़ा विषय है की गर्भवती माताएं यूरिन टेस्ट के लिए आंगनवाड़ी भवन में शर्मसार हो रही है।
यह जानकारी आंगनवाड़ी भवन पहुंचे हितग्राही द्वारा बताई गई, जिसमें उनका कहना है कि यह लापरवाही कोई पहली बार नहीं हमेशा की समस्या बनी हुई है।

वैसे तो हितग्राहियों द्वारा कई विषय सांझ किए गए, जिसे भ्रमण के दौरान प्रकाशित किया जाएगा।