ताज ख़ान
इटारसी//
गुरुवार 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर मानसिक मंदता के क्षेत्र में काम करने वाली स्वयंसेवी संस्था जनप्रयास एवं जन शिक्षण संस्था ने वार्ड क्रमांक 12 की आंगनवाड़ी केंद्र 24 में बच्चों को शिक्षण अधिगम सामग्री(टीचिंग लर्निंग मटेरियल)प्रदान किए।इस मौके पर संस्था की संचालक श्रीमती अचला मिश्र,सुधांशु मिश्र,एवंआंगनवाड़ी कार्यकर्ता पूजा गौर,सीमा सोनिया,और सहायिका उषा रैकवार उपस्थित थीं।