शोभापुर – जन शिक्षा केंद्र स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में विद्यार्थियों का चयन, जिला स्तर प्रदर्शनी में लेंगे भाग
राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय सोहागपुर में जनशिक्षा केंद्र सीएम राइज विद्यालय सोहागपुर, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोहागपुर, एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शोभापुर, एवं शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शोभापुर के अधीनस्थ विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने जन शिक्षा केंद्र स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लिया ।
संकुल प्राचार्य श्रीमती हेमलता दास, अवधेश बुधोलिया, मैथिलीशरण पटेल bac, धनीराम लाँझेश cac, एन.के. खरे cac, सुंदर सिंह की उपस्थिति में प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया ।
कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित उक्त प्रदर्शनी में दोनों जनशिक्षा केंद्र की सभी माध्यमिक शालाओ से प्रतिभागी शिक्षक सहित उपस्थित रहे ।
विभिन्न समूह एवं विषय के आधार पर निर्णायक नियुक्त किए गए जिसमें गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, पर्यावरण सहित सभी के मॉडल का निरीक्षण कर निर्णायकों ने प्रत्येक विषय के लिए दो दो विद्यार्थियों का चयन किया ।
उक्त चयनित सभी विद्यार्थी विकासखंड स्तर की प्रदर्शनी में 20 से 22 नवंबर तक की प्रतियोगिता में भाग लेंगे ।
इसके बाद जिला स्तर जोन स्तर व राज्य स्तर तक कि प्रतियोगिता में भाग लेंगे। निर्णायक के लिए राजेन्द्र गुप्ता, संजय दुबे, आर के मेहर तथा श्याम सुंदर रावत ने प्रतिभागियों का चयन किया ।