ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित की जा रही जुआं की फड़
सोहागपुर // थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली शोभापुर पुलिस चौकी के आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में इन दिनों जोरो से जुआ फड़ संचालित की जा रही हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम शोभापुर के बंजारी मोहल्ला तला के पास, ग्राम गुरारी, कोहानी और बरबटपुर क्षेत्र में इन दिनों जुआरियों की चहलकदमी बहुत ही ज्यादा देखी जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन क्षेत्रों में पिछले तीन-चार महीनों से अवैध गतिविधियां संचालित की जा रही है। इन जुआ खिलाने वालों का ख्वाफ़ इतना अधिक है कि कोई ग्रामीण इनकी शिकायत करने से भी डरता है यहां तक की पुलिस भी इन पर आज तक कार्रवाई नहीं कर पाई है। क्षेत्र में चल रहे जुआ खेल के चलते कई युवा बर्बाद होने की कगार तक पहुंच गए हैं। तो वही उनके परिवारों का बदहाली के चलते बुरा हाल है।
ग्राम शोभापुर के बंजारी मोहल्ला तला के पास, ग्राम गुरारी बरबटपुर और कोहानी में जुआ चलने की खबर पिछले दो-तीन महीनो से चर्चा में है परंतु पुलिस द्वारा इन पर कार्रवाई ना करना एक संदेश पैदा करता है कि जब इतने बड़े स्तर पर जुआ फड़ संचालित की जा रही है पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है। एसडीओपी संजू चौहान और थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर के आने के बाद क्षेत्र में कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है परंतु शोभापुर क्षेत्र में इस तरह की अवैध गतिविधियों पर इन दोनों अधिकारियों के होते हुए भी लगाम नहीं लग पा रही है। इसके अलावा के नजदीक ग्राम जिझबाड़ा के जंगल, पलाश परिसर के नजदीक पलकमति नदी के किनारे, जमनी टोला के पास मे जुआड़ी ताश के बाबन पत्तों पर हार जीत का दांव लगा रहे है। पिछले दिनों पुलिस द्वारा जमनी टोला के पास कुछ जुआड़ियों पर कार्यवाही की गई थी। परन्तु इस तरह की अबैध गतिविधियों पर पुलिस को बड़ी कार्यवाही करने के आवश्यकता है।
इनका कहना है –
थाना क्षेत्र में किसी भी जगह जुआ संचालित नहीं हो रहा है हम और जानकारी लेते हैं यदि कहीं चलता पाया गया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
संजू चौहान, एसडीओपी, सोहागपुर