ताज ख़ान
इटारसी//नर्मदापुरम
इटारसी एकलव्य इंटरनेशनल स्कूल धौखेडा के मैदान पर रविवार को नवगठित इटारसी क्रिकेट संघ और पत्रकार इलेवन के बीच हुआ सद्भावना मैच का आयोजन,जिसमें सीनियर क्रिकेटर्स भी हुए शामिल। इटारसी शहर में क्रिकेट को प्रमोट करने के उददेश्य से आयोजित हुए इस मैत्री मैच में पत्रकार इलेवन और नवगठित इटारसी क्रिकेट संघ के बीच मैच खेला गया। जिसमें दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया, हालांकि मैच इटारसी क्रिकेट संघ ने चार विकेट से अपने नाम किया।मैच के अंत में खिलाडियों व टीम को पुरस्कार नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने वितरित किए,साथ ही नवगठित इटारसी क्रिकेट संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एस.पी.एस.जग्गी विशेष रूप से मौजूद रहे।इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष से सीनियर क्रिकेटर्स ने कहा कि इटारसी क्रिकेट और हॉकी की नर्सरी है।यहां पर खिलाड़ियों के लिए हॉकी ग्राउंड तो है पर क्रिकेट का मैदान नहीं होने से क्रिकेट खिलाड़ियों को बेहतर मैदान की सुविधा नहीं मिल रही है।अतः क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए भी एक क्रिकेट मैदान उपलब्ध कराया जाए।जिस पर नगर पालिका अध्यक्ष ने उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया।
पत्रकार इलेवन के कप्तान बसंत चौहान ने टास जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया और टीम ने 12 ओवर में 92 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया। जबाव में इटारसी क्रिकेट संघ की टीम ने एक ओवर पहले 4 विकेट से मुकाबले को जीत लिया।विजयी टीम की तरफ से संजय विश्वकर्मा को मैन आफ द मैच चुना गया।विजयी टीम की तरफ से पारस जैन,सुनील औरंगाबादकर,संजय पोची, नरेन्द्र शोखी ने अच्छे खेल का प्रर्दशन किया।मैच के दौरान खिलाड़ी के रूप में सुनील औरंगाबादकर, अनिल राठी,पूर्व एसडीओपी उमेश द्विवेदी,कुलभूषण मिश्रा,धनश्याम दुगाया, अमित जायसवाल,अतुल राठौर,आलोक चौरसिया,कुलदीप रधुवंशी, उत्तम खाड़े,हरीश हनौतिया, वरिष्ठ पत्रकार पुनीत दुबे,पूर्व क्रिकेटर एवं वरिष्ठ पत्रकार राजीव अग्रवाल,सामाजिक कार्यकर्ता एवं पत्रकार सीमा कैथवास की उपस्थिति सराहनीय रही है।क्रिकेट संघ के नव निर्वाचित अध्यक्ष एस.पी.एस.जग्गी ने नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पंकज चौरे का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया।इस अवसर पर नर्मदापुरम क्रिकेट एसोसिएशन के मानद सचिव एवं जूनियर सिलेक्शन कमेटी मेंबर अनुराग मिश्रा का जन्म दिन मैदान पर केक काटकर मनाया गया।मैच के एम्पायर राजीव दुबे,विनोद बारसे एवं स्कोरिंग का कार्य कपिल ने किया।मैच की कामेंटरी राकेश पांडेय द्वारा की गई। मैच के दौरान जीतू केवट, राजेश तिवारी,संजय ठाकुर एवं अन्य खिलाड़ी मौजूद रहे।
Similar Posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments