ताज ख़ान
नर्मदापुरम// बुधवार आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान के नेतृत्व में आरटीओ जांच दल ने नर्मदापुरम-इटारसी मार्ग पर सघन जांच अभियान चलाते हुए भोपाल,बैतूल,सारणी, नागपुर,छिंदवाड़ा की ओर जाने वाली बसों की जांच की,आरटीओ ने बसों में अधिक किराए,छमता से अधिक सवारी,तेज गति, अग्निशमन,मेडिकल बॉक्स, किराया सूची के साथ ही समस्त वाहन संबंधी दस्तावेजों की जांच की गई। वहीं यात्रियों से अधिक किराया लेने पर यात्रियों को अतिरिक्त किराया वापस दिलाने के साथ ही आरटीओ ने बस स्टाफ को सख़्त लहज़े में चेतावनी देते हुए कहा की भविष्य में पुनरावृत्ति पाए जाने पर परमिट निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी, आरटीओअधिकारी ने बसस्टाफ से ड्रेस धारण करने की बात कही। आरटीओ की कार्यवाही ने जहां बस संचालकों एवं बस स्टाफ में हड़कम मचाने का काम किया वहीं पहली बार दैखने में आया की आरटीओ अधिकारी का यात्रियों ने हृदय से ताली बजाकर अभिवादन किया। आरटीओ अधिकारी ने अन्य वाहनों की भी जांच की और कुल 58 वाहनों की जांच में 16 वाहन नियमाविरुद्ध पाए गए जिन पर 35500/ ₹,की चालानी कार्यवाही की गई,तथा सभी चालको को आरटीओ अधिकारी द्वारा पूर्ण नियम से ही चलने की हिदायत देते हुए बसों में सवार यात्रियों को यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया गया।आरटीओ अधिकारी ने कहा की जांच दल द्वारा बसों पर कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।जांच दल में आरटीओ अधिकारी श्रीमति निशा चौहान के साथ समस्त विभागीय जांच दल शामिल रहा।

आरटीओ का अल्टीमेटम अधिक किराया वसूला तो होगा परमिट निरस्त,तेज रफ्तार पर काटे चालान।
Video Player
00:00
00:00
Video Player
00:00
00:00
Video Player
00:00
00:00