ताज ख़ान
इटारसी//नर्मदापुरम
क्षत्रिय परंपरा अनुसार जगत जननी मां भगवती की महाआरती कर राजपूत समाज इटारसी द्वारा शस्त्र पूजन सरला मंगल भवन में किया गया,जिसमे माँ भवानी की आराधना ओर जय घोष के साथ शस्त्र पूजन किया गया।इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ एवं समाजिक बन्धुओ की उपस्थिति में बड़े ही जोश एवं उत्साह के साथ सरला मंगल भवन मे संपन्न किया गया।जिसमें समाज के मनीष ठाकुर,कमल सोलंकी, लखन बैस,बबली ठाकुर, प्रकाश सिंह,भारत सिंह, छत्रपाल सिंह,तेज सिंह, अज्जु तोमर,गोलू तोमर, नितेश सिकरवार,मोती राजपूत,परेश सिकरवार, जीतू राजपूत,धर्मेश सिंह, गोल्डि बैस,राम राजपूत,देवेंद्र राठौड़,संतोष राजपूत,दीपक सेंगर,सौरभ राजपूत,शैलेंद्र राजपूत,आकाश राजपूत, ऋषभ राजपूत,भूपेंद्र राजपूत,अमन राजपूत, अजय राजपूत,शुभम राजपूत,रोशन सिसोदिया, अतुल राजपूत,राहुल राजपूत,अभिषेक चौहान, पृथ्वी सिकरवार,आदि सामाजिक जन उपस्थित रहे।
Similar Posts
0
0
votes
Article Rating
Subscribe
Login
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments