मुश्किलों को अपनी करके सरल जागोरी किशोरियां जागोरी,किशोरियों के हित में नए निर्णय लिये जाने की आवश्‍यक्‍ता – सारिका घारू।

ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कलेक्‍टर सुश्री सोनिया मीना के निर्देशन में आयोजित जिला स्‍तरीय शक्ति अभिनंदन अभियान में राष्‍ट्रपति तथा राज्‍यपाल सम्‍मान से सम्‍मानित सारिका घारू ने किशोरियों की उन समस्‍याओं को रखा जिसके बारे में आमलोग बात नहीं करना चाहते हैं।सारिका ने कहा कि किशोरियों के मासिक धर्म के दौरान आने वाली समस्‍याओं के लिये सिर्फ सेनेटरी पैड के लिये मशीन लगाने की कुछ बड़े स्‍कूलों में यदाकदा बातचीत तो होती रहती है,लेकिन उनके शारीरिक एवं मानसिक कष्‍ट की हमेशा ही अवहेलना की जाती है,वर्तमान में सीएम राईज तथा कुछ बड़े स्‍कूलों में शत प्रतिशत उपस्थिति के आधार पर बच्‍चों को सम्‍मानित किया जा रहा है,पर उनमें किसी किशोरी की उपस्‍थति कम होने का कारण कहीं उसकी ये समस्‍या तो नहीं है इसका कोई अनुमान नहीं लगाता है।

मासिक धर्म का आरंभ।
सारिका ने बताया कि मासिक धर्म का आरंभ आमतौर पर मिडिल स्‍कूल से लेकर हाईस्‍कूल स्‍तर पर होता है।इसके लिये किशोरियों को मनोवैज्ञानिक रूप से मजबूत करने में स्‍कूल की भूमिका कम ही देखी जाती है।कई बार ये किशोरियां इन समस्‍याओं से पीडि़त होकर उन दिनों स्‍कूल नहीं आती हैं।महिला कर्मचारियों को तो साल में 7 दिन का अतिरिक्‍त अवकाश आरंभ कर दिया गया है, लेकिन स्‍कूल में किशोरियों के न आने पर अनुपस्थित माना जाता है,ऐसे में वे शत प्रतिशत उपस्थिति के अवार्ड से वंचित होकर मानसिक रूप से हतोत्‍साहित होती हैं।इसलिये किशोरियों की समस्‍याओं पर व्‍यापक अनुसंधान कर उनके हित में निर्णय लिये जाने चाहिये ।  सारिका ने इस अवसर पर जागोरी किशोरी गीत को जारी किया ।
कौन रहा उपस्थित।
कलेक्‍ट्रेट के रेवाकक्ष में आयोजित इस कार्यक्रम में राज्‍यसभा सांसद श्रीमती माया नारौलिया,विधायक डॉ सीतासरन शर्मा,अभय वर्मा, सुधीर पटेल,लोकेश तिवारी, एडीएम देवेन्‍द्र कुमार सिंह,महिला बाल विकास अधिकारी ललित डेहरिया, सहित अनेक विभागों के अधिकारी तथा महिलाएं एवं किशोरियां उपस्थित थीं ।

सारिका ने जारी किया गीत।
घने जाल से आगे निकल
मुश्किलों को अपनी,करके सरल,चलती रहो संभलकर
मन में लेकर उमंग,
जागोरी किशोरियां,जागोरी
समस्‍यायें आयेंगी,फिर भी नहीं घबराना,
तन में शक्ति,मन में बल लेकर आगे बढ़ते जाना,
दृढ़ संकल्‍प लेकर आगे निकल,
मुश्किलों को अपनी,करके सरल,
चलती रहो संभलकर
मन में लेकर उमंग
जागोरी किशोरियां,जागोरी

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)