ताज ख़ान
इटारसी//नर्मदापुरम
श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया फाउंडेशन इटारसी में तुषार केसवानी को नगर अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।विजयाराजे सिंधिया फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.दिलीप यादव द्वारा तुषार केसवानी को नियुक्त किया गया है।श्री केसवानी की नियुक्ति से सिंधी समाज ने हर्ष व्यक्त किया है और शुभकामनाएं दीं हैं।