
अजय पांडे अजेरा ग्राम पंचायत सचिव 650000 की वित्तीय अनियमितता की गई एवं नियमों को ताक में रखकर किया गया भुगतान, खबर भारत वर्ष द्वारा विगत पहले खबरें प्रकाशित की गई है जिसमें आपने देखा ग्रामीण ग्राम पंचायत सचिव पर आरोप लगाते दिखाई दे रहे हैं, एवं जनपद पंचायत सोहागपुर द्वारा कारण बताओ नोटिस भी जिला सीईओ को सूचना दी गई परंतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है।
जिला पंचायत द्वारा कार्यवाही ना करने के कारण ही कहीं ना कहीं कर्मचारियों को भ्रष्टाचार करने की छूट मिलती है।

ग्राम पंचायत अजेरा में सचिव अजय पांडे द्वारा पंचायत की राशि का दुरुपयोग, जनपद पंचायत सोहागपुर द्वारा कारण बताओ नोटिस।
ग्राम पंचायत सरपंच श्री शाह का कहना भी स्पष्ट है कि हमें कोई जानकारी पंचायत सचिव देते ही नहीं क्या कर रहे हैं इसकी कोई जानकारी ग्रामीणों को भी नहीं होती है।
अजय पांडे अजेरा ग्राम पंचायत सचिव द्वारा की जा रही लापरवाही यों का नहीं रुक रहा सिलसिला।
भ्रष्टाचार पर अंकुश नहीं है प्रशासन का अब तक कार्यवाही नहीं होना यही प्रतीत कराता है।