सागर के सैलाब में बहे शराब माफिया,आबकारी की ताबड़तोड़ कार्यवाही से शराब माफियाओं में हड़कंप।

ताज ख़ान
नर्मदापुरम//
अवैध शराब के विरुद्ध नर्मदापुरम वार्ड 33 संजय नगर के वार्ड वासियों द्वारा हल्ला बोल किया गया। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में अवैध शराब के लिए ज्ञापन दिया और विरोध प्रदर्शन किया गया,जिसमें वार्ड की महिलाओ से लेकर नौनिहालों ने भी कमर कसी हुई थी।वार्ड वासियों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन में अवैध शराब बेच रहे दुर्गा चौधरी,संतोष कहार उर्फ़ संतु,चंदन उर्फ़ चिंटू यादव, ममता बाई,मधु वानखेड़े,के खिलाफ़ नामजद आवेदन दिया था।

ज़िला आबकारी अधिकारी का एक्शन।

उक्त आवेदन को ज़िला आबकारी अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जिस पर आबकारी विभाग के जिला अधिकारी अरविंद सागर ने तुरंत ही अपनी टीम को एक्शन मोड पर डालते हुए शनिवार को ताबड़तोड़ कार्यवाई शुरू कर दी,अवैध धंधा कर रहे शराब माफियाओं के घर और चिन्हित स्पॉट पर दबिश देते हुए 40 लीटर कच्ची हाथ भट्टी शराब को जप्त किया गया।हालांकि कई तस्करों को जैसे ही पता चला कि आबकारी द्वारा एक्शन हुआ है वह सब अंडरग्राउंड हो गए थे।

किसके विरुद्ध हुई कार्यवाही।
कार्यवाही में आरोपी ममता पत्नी भारत डागोर से 15 लीटर,सोनू पिता सुंदरलाल डागोर से 25 लीटर,हाथ भट्टी मदिरा जप्त की गई और आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)(क)के तहत प्रकरण कायम किया गया है। फिलहाल कार्यवाही से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।हालांकि शाम ढलते-ढलते तक कुछ स्थानों से दबे छुपे शराब बेची जाने की सूचना प्राप्त हो रही है।

ज़िला अधिकारी का रौब।
आबकारी की कार्यवाही ने इन शराब माफियाओं के माथे पर सिलवटें डालने का काम किया है,और ऐसा इसलिए भी हो रहा है क्योंकि जिला अधिकारी के रौब से इन माफियाओं के ऊपर दहशत के बादल मंडरा रहे हैं।ऐसा पहली बार सामने आया कि आबकारी विभाग के अधिकारियों ने शिकायतकर्ताओं को भी प्राथमिकता देते हुए उनके सामने कार्यवाही की और अवगत भी करवाया है।शिकायतकर्ता विक्रम राजा मेशकर,और ममताबाई बस्तरवार से पूछा कि वह संतुष्ट है कि नहीं,उस पर शिकायतकर्ता द्वारा संतुष्ट होना बताया गया।

किसने की कार्यवाही।
कार्यवाही करने में सहायक जिला आबकारी अधिकारी राहुल ढोके,विनोद सल्लाम, आबकारी उप निरीक्षक सुयश फौजदार,वासुदेवाचार्य त्रिपाठी,राजेश साहू,कृष्ण कुमार,आबकारी आरक्षक रघुवीर निमोदा,विकास लोखडे,धर्मेंद्र वारंगे,दुर्गेश पथरिया,भावना यादव,का विशेष योगदान रहा है।जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि अवैध शराब की शिकायतों पर हम त्वरित कार्रवाई जारी रखेंगे,ताकि शहर को अवैध शराब माफियाओं के चुंगल से छुटकारा दिलाया जा सके।

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)