ताज खान
नर्मदापुरम //ग्राम रोहना के निकट टाटा सफारी दुर्घटना का शिकार होगई सूत्रों के हवाले से पता चला है की सफारी रोहना के पास टर्निंग पर पलट गई, जिसमे गाडी चला रहे कांग्रेस नेता अक्षय दीक्षित को गहरी चोट आईं थी जिन्होने अस्पताल जाते हुए दम तोड़ दिया अक्षय दीक्षित के साँथ गाडी में बाबई बीएमओ डॉ.रोहित शर्मा भी थे।डॉ रोहित शर्मा भी घायल हुए है लेकिन उनकी स्थिति ठीक हैं,ख़बर पता चलते ही पूरे नर्मदापुरम में शोक फ़ैल गया है।