संभागीय मुख्यालय में बिक रही है धड़ल्ले से अवैध शराब,परेशान वार्ड वासियों ने लगाई कलेक्टर से गुहार।

महिलाएं परेशान हैं घर-घर शराब बिक रही है घरेलू हिंसा बढ़ रही हैं घर के मर्दों को शराब अपना शिकार बना रही है,इसी रास्ते से बेटियां अपने कार्यस्थल बुधनी और अलग जगहों पर नौकरी करने जाती हैं,उनके साथ कोई भी दुर्घटना घट सकती है,पुलिस के पास जाते हैं तो पुलिस साफ मना कर देती है,कंप्लेंट नहीं लिखी जाती है,माफिया कहते हैं पुलिस हमारा कुछ नहीं करेगी हम पुलिस को पैसे देते हैं,ममता बस्तरवार
नगर महामंत्री हिंदू महासभा वार्ड 33 संजय नगर।
महिलाएं परेशान हैं घर-घर शराब बिक रही है घरेलू हिंसा बढ़ रही हैं घर के मर्दों को शराब अपना शिकार बना रही है,इसी रास्ते से बेटियां अपने कार्यस्थल बुधनी और अलग जगहों पर नौकरी करने जाती हैं,उनके साथ कोई भी दुर्घटना घट सकती है,पुलिस के पास जाते हैं तो पुलिस साफ मना कर देती है,कंप्लेंट नहीं लिखी जाती है,माफिया कहते हैं पुलिस हमारा कुछ नहीं करेगी हम पुलिस को पैसे देते हैं, ममता बस्तरवार नगर महामंत्री हिंदू महासभा वार्ड 33 संजय नगर।

 

हमारा आना यहां मजबूरी है क्योंकि जो वार्ड 33 की पार्षद हैं वंदना चुटीले जो इस और बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही हैं,वोट के लिए तो आधी रात को आते थे लेकिन अभी झांकते तक नहीं हैं।अभी कुछ दिन पहले एक ठेले वाले से कुछ लोगों ने ककड़ी और टमाटर मांगे उसने मना किया तो उसको मारा गया,यह हालत है शराबियों के।सुमेर सिंह प्रजापति
वार्डवासी वार्ड 33 संजय नगर।
हमारा आना यहां मजबूरी है क्योंकि जो वार्ड 33 की पार्षद हैं वंदना चुटीले जो इस और बिल्कुल ध्यान नहीं दे रही हैं,वोट के लिए तो आधी रात को आते थे लेकिन अभी झांकते तक नहीं हैं।अभी कुछ दिन पहले एक ठेले वाले से कुछ लोगों ने ककड़ी और टमाटर मांगे उसने मना किया तो उसको मारा गया,यह हालत है शराबियों के। सुमेर सिंह प्रजापति वार्डवासी वार्ड 33 संजय नगर।
दुर्गा चौधरी,संतोष कहार उर्फ़ संतू,चंदन उर्फ चिंटू यादव, ममता बाई,भूरीबाई,मधु वानखेड़े,यह सभी बड़े शराब माफियाओं से मिलकर वार्ड में शराब तस्करी कर रहे हैं। ये सभी वार्ड 33 के निवासी हैं,यह शराब की बिक्री करते हैं,हमने मना किया लेकिन इन पर कोई असर नहीं होता इन्हें भाजपा के ही प्रभावशाली लोगों का संरक्षण मिला हुआ है। सुबह अंधेरे में इटारसी, डोलरिया, जोशीपुर,भोपाल से लाकर शराब बेची जाती है, जिसमे पड़ेलिखे शिक्षित बेरोजगारों को प्रलोभन देकर अवैध काम करवाया जाता है। इसकी सूचना कई बार दीजा चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है।राजा विक्रम मेशकर
वार्डवासी वार्ड 33संजय नगर नर्मदापुरम।
दुर्गा चौधरी,संतोष कहार उर्फ़ संतू,चंदन उर्फ चिंटू यादव, ममता बाई,भूरीबाई,मधु वानखेड़े,यह सभी बड़े शराब माफियाओं से मिलकर वार्ड में शराब तस्करी कर रहे हैं। ये सभी वार्ड 33 के निवासी हैं,यह शराब की बिक्री करते हैं,हमने मना किया लेकिन इन पर कोई असर नहीं होता इन्हें भाजपा के ही प्रभावशाली लोगों का संरक्षण मिला हुआ है। सुबह अंधेरे में इटारसी, डोलरिया, जोशीपुर,भोपाल से लाकर शराब बेची जाती है, जिसमे पड़ेलिखे शिक्षित बेरोजगारों को प्रलोभन देकर अवैध काम करवाया जाता है। इसकी सूचना कई बार दीजा चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है। राजा विक्रम मेशकर वार्डवासी वार्ड 33संजय नगर नर्मदापुरम।

निश्चित ही यह बहुत खराब स्थिति है इस पर शीघ्र अंकुश लगना चाहिए,पता नहीं क्यों पुलिस कार्रवाई नहीं करती है,आज भी मेरे पास एक वीडियो आया जिसमें एक ठेले वाले से कुछ शराबियों ने शराब के नशे में मारपीट की जिसका विडियो मेरे पास आया जिसमे लोग मार पीट करते दिख रहे हैं ,इस पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए हम इसके बिलकुल खिलाफ हैं,पीयूष शर्मा
तैराकी संघ अध्यक्ष एवं भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य
नर्मदापुरम।
निश्चित ही यह बहुत खराब स्थिति है इस पर शीघ्र अंकुश लगना चाहिए,पता नहीं क्यों पुलिस कार्रवाई नहीं करती है,आज भी मेरे पास एक वीडियो आया जिसमें एक ठेले वाले से कुछ शराबियों ने शराब के नशे में मारपीट की जिसका विडियो मेरे पास आया जिसमे लोग मार पीट करते दिख रहे हैं ,इस पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए हम इसके बिलकुल खिलाफ हैं, पीयूष शर्मा तैराकी संघ अध्यक्ष एवं भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य नर्मदापुरम।
इससे आप अंदाजा लगाएं की जनता जब बिल्कुल त्रस्त हो जाती है अपराधों से तब बोलती है,इसका मतलब यह है कि जो महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंची हैं वाकई में वह परेशान हैं,कोई नियंत्रण नहीं है प्रशासन का या यूं कहें मिली भगत है इन लोगों से, इस समय भाजपा में कई दिक्कतें हैं उसमें यह भी है कि कई जनप्रतिनिधि हैं सबके अपने पावर सेंटर हैं किसी ने संगठन तो किसी ने मंत्री को पकड़ रखा है,जब किसी अधिकारी के खिलाफ शिकायत होती है तो वह अपने आकाओं के पास जाकर एक्शन नहीं लेने देते हैं,इस तरह से ना काबिल अफसर टिके रहते हैं स्थानीय नेताओं को मैनेज करके, इसलिए नुकसान हो रहा है। भाजपा ने पूरी तरह से प्रशासन को निष्क्री कर दिया है,इसलिए प्रशासन सत्तारूडी पार्टी के इशारों पर काम करता दिखता है,यह स्थिति बहुत चिंताजनक है,पंडित गिरजा शंकर शर्मा पूर्व विधायक नर्मदापुरम।
इससे आप अंदाजा लगाएं की जनता जब बिल्कुल त्रस्त हो जाती है अपराधों से तब बोलती है,इसका मतलब यह है कि जो महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंची हैं वाकई में वह परेशान हैं,कोई नियंत्रण नहीं है प्रशासन का या यूं कहें मिली भगत है इन लोगों से, इस समय भाजपा में कई दिक्कतें हैं उसमें यह भी है कि कई जनप्रतिनिधि हैं सबके अपने पावर सेंटर हैं किसी ने संगठन तो किसी ने मंत्री को पकड़ रखा है,जब किसी अधिकारी के खिलाफ शिकायत होती है तो वह अपने आकाओं के पास जाकर एक्शन नहीं लेने देते हैं,इस तरह से ना काबिल अफसर टिके रहते हैं स्थानीय नेताओं को मैनेज करके, इसलिए नुकसान हो रहा है। भाजपा ने पूरी तरह से प्रशासन को निष्क्री कर दिया है,इसलिए प्रशासन सत्तारूडी पार्टी के इशारों पर काम करता दिखता है,यह स्थिति बहुत चिंताजनक है, पंडित गिरजा शंकर शर्मा पूर्व विधायक नर्मदापुरम।

 

ताज खान

नर्मदापुरम//इटारसी

संभागीय मुख्यालय नर्मदापुरम इस समय अवैध धंधों की चपेट में है,जहां देखें वहां अवैध कारोबार फल फूल रहा है,कहीं भू माफिया कहीं रेत माफिया,कहीं सट्टा किंग और इन सबसे ऊपर शराब माफिया है।अवैध शराब तो जैसे नर्मदापुरम शहर में सबसे आसानी से मिलने वाली वस्तु हो गई है।हर चौक चौराहों पर शराब माफियाओं के गुर्गे होम डिलीवरी देने को आतुर रहते हैं।शुक्रवार को नर्मदापुरम वार्ड 33 संजय नगर के वार्डवासी अवैध शराब माफियाओं से परेशान होकर कलेक्टर कार्यालय अपनी गुहार लेकर पहुंचे,जहां नायब तहसीलदार ने ज्ञापन लिया।वार्ड वासियों का कहना है कि ग्वालटोली क्षेत्र को शराब माफियाओं ने शराब तस्करी का अड्डा बनाया हुआ है,यहां हर 10 घर के बाद शराब परोसी जा रही है,जिससे हमारा जीना दूभर हो गया है,हमारे घरों से बच्चियों का निकलना स्कूल जाना मुश्किल होता जा रहा है,सामने स्कूल बाजू में मंदिर है जहां बच्चों को स्कूल और वार्ड वासियों को मंदिर जाना पड़ता है तो बीच में शराबियों से आमना-सामना होता है, हमारे घर के बच्चे भी कहीं शराब के शिकार ना हो जाएं हमें यह डर लगा रहता है। इस परेशानी के लिए हमने कई बार वार्ड पार्षद से लेकर पुलिस प्रशासन तक को सूचना दी हैं,लेकिन हमारी कहीं सुनवाई नहीं हुई है। 

विधायक भी कर चुके हैं शिकायत

ज्ञात हो कि शराब माफियाओं के खिलाफ पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक डॉ सीताशरण शर्मा ने भी कई बार मोर्चा खोलते हुए अपनी नाराजगी व्यक्त की है,जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना और ज्ञापन तक दिए हैं,इन शराब माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए अधिकारियों पर दबाव भी बनाया है।इसके बावजूद इन शराब तस्करों पर कोई नकेल नहीं लग पाई है,बल्कि अभी भी हर चौक चौराहों पर शराब परोसी जा रही है।

कैसे बनेगी धार्मिक नगरी की तस्वीर।
इसे प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही कहें या अनदेखी लेकिन इन सब के बीच नर्मदापुरम की जनता पिस रही है,बल्कि इस नर्मदापुरम नगरी को धार्मिक नगरी बनाने की कोशिशे चरम पर हैं,लेकिन जरा कल्पना करें,नशे में डूबी हुई धार्मिक नगरी की मूरत कैसी होगी।जहां मां नर्मदा की पवित्रता की सौगंध खाई जाती है और मां रेवा के दर्शन मात्र से पापों का नाश होता है।वहां उसी मां के आंचल में बैठकर जाम से जाम टकराए जाते हैं

Similar Posts

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
error

Enjoy this blog? Please spread the word :)